
इस्तांबुल: तुर्की की सरकारी समाचार एजेंसी ने कहा कि इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन से कथित संपर्क रखने वाले 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है जिन पर रविवार को होने वाले जनमत-संग्रह से पहले सनसनीखेज हमले करने की साजिश रचने का संदेह है।
अनादोलू समाचार एजेंसी के अनुसार पुलिस ने एक गुप्त सूचना के बाद शुक्रवार को इस्तांबुल में एक साथ तीन अभियान चलाए। एजेंसी की खबर के अनुसार हिरासत में लिए गए लोगों में एक ताजिक नागरिक भी है जो ‘संघर्ष प्रभावित क्षेत्रों’ में गया था और इस्तांबुल में आईएस के लिए काम करता है। तुर्की उन संविधान संशोधनों पर जनमत-संग्रह करा रहा है जो राष्ट्रपति के अधिकारों की व्याख्या करेगा।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website