Wednesday , October 15 2025 7:29 AM
Home / Off- Beat / इंटरनेट सेंसेशन बनी ये 5 साल की बच्ची, फोटोज देख उड़ जाएंगे होश

इंटरनेट सेंसेशन बनी ये 5 साल की बच्ची, फोटोज देख उड़ जाएंगे होश


यरूशलमः इसराईल की रहने वाली एक 5 साल की बच्ची आजकल इंटरनेट सेंसेशन बनी हुई है। इस बच्ची के इंस्टाग्राम पर सिर्फ 12 पोस्ट हैं और फोलोर्वस 83000 से भी ज्यादा।PunjabKesari इस बच्ची ने अपने घने, लंबे और खूबसूरत बालों से सबको अपना फैन बना लिया है। इंस्टाग्राम यूजर्स मीया अफलालो शुनेम (Mia Aflalo Shunem) नाम की इस बच्ची के दीवाने हो गए हैं।
iमीया अफलालो ने इंस्टाग्राम पर अपने हेयरस्टाइल की लाजवाब तस्वीरें पोस्ट की हैं। हर कोई मीया के बालों की खूबसूरती देखकर हैरान हो रहा है।
हमीया ने रेड, पिंक, ब्लैक, व्हाइट ड्रेस में अलग-अलग हेयरस्टाइल के साथ अपनी तस्वीरें व वीडियो शेयर की हैं जिनकी सुंदरता लोगों को चौंका रही है। हर फोटो और वीडियो हजारों लाइक बटोर रही है।