

वॉशिंगटनः जूते खरीदते समय डिजाइन और कीमत के साथ ही जिस बात पर सबसे ज़्यादा ध्यान देते हैं वो है उसकी मज़बूती। खासतौर पर चमड़े के जूते खरीदते समय। दुकानदार कहता भी है कि यदि अच्छी तरह देखभाल करें तो जूता काफी दिनों तक चलेगा। लेकिन कितने दिन? 5 साल, 10 साल या 20 साल। इससे ज़्यादा तो आप सपने में भी नहीं सोच सकते, लेकिन एक जूता ऐसा है जो 5000 साल चला । नहीं हो रहा न यकीन लेकिन ये सच है ।
दरअसल, पुरातत्वविदों को आर्मेनिया की एक गुफ़ा में चमड़े के जूते का सबसे पुराना नमूना मिला है। गाय की चमड़ी से बना यह जूता 5,500 साल पुराना बताया जाता है। शोधकर्ताओं का कहना है कि यह चमड़े के एक ही टुकड़े से बनाया गया है और पहनने वाले के पैर के आकार का है। इस जूते के भीतर घास भरी थी। पुरातत्वविद ये नहीं समझ पाए हैं कि घास को पैर गर्म रखने के लिए भरा गया था या फिर जूते का आकार बनाए रखने के लिए।
खोजकर्ता ये भी निश्चित रूप से नहीं कह पाए हैं कि यह जूता किसी महिला का था या पुरुष का। लेकिन यह अपेक्षाकृत छोटे माप का है जो आज की महिलाओं के माप से मेल खाता है, लेकिन हो सकता है इसे उस काल का कोई पुरुष पहनता हो। यह जूता आर्मेनिया के वायोत्ज़ ज़ॉर प्रान्त की अरेनी-1 गुफ़ा में मिला है। पुरातत्वविदों का कहना है कि यह जूता गुफ़ा की स्थिर, ठंडी और शुष्क परिस्थितियां की वजह से संरक्षित रह सका।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website