Wednesday , October 15 2025 12:18 PM
Home / Off- Beat / इटली के थिअटर में मरम्मत के दौरान मिला 5वीं शताब्दी के सिक्कों का घड़ा

इटली के थिअटर में मरम्मत के दौरान मिला 5वीं शताब्दी के सिक्कों का घड़ा


कहानियों में हम सबने धरती में गड़े हुए खजाने के बारे में अक्सर ही पढ़ते हैं, लेकिन इटली + के एक थिअटर में खुदाई के दौरान ऐसा हकीकत में हुआ है। इटली के कोमो शहर में एक पुराने थिअटर के बेसमेंट में साफ-सफाई और मरम्मत का काम चल रहा था। मरम्मत काम के दौरान ही पांचवीं शताब्दी के रोमन सिक्कों का एक घड़ा मजदूरों को मिला।
विशेषज्ञों ने बताया कि सिक्कों से भरा यह घड़ा प्राचीन सभ्यता के अवशेष हैं और यह देश की धरोहर के लिए मूल्यवान हैं। कोमा शहर के थिअटर में पिछले कुछ वक्त से मरम्मत काम चल रहा था क्योंकि यह काफी पुराना हो गया है। थिअटर + 1870 में शुरू हुआ था और 1997 में इसे सिनेमा हॉल में बदल दिया गया। मजदूरों को मरम्मत कार्य के दौरान घड़ा मिला और फिर स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी गई।
स्थानीय मीडिया के अनुसार, प्राचीन सभ्यता के सिक्कों का घड़ा मिलने के बाद प्रशासन फिलहाल मरम्मत काम को रोक रही है। प्रशासन ने फैसला किया है कि इस स्थान और आसपास में प्राचीन धरोहर की कुछ और मूल्यवान विरासत हो सकती है, इसलिए अब पुरातत्व विभाग के साथ मिलकर काम होगा।
मीडिया में प्रकाशित खबर के अनुसार, प्रशासन की योजना पुरानी इमारतों को गिराकर उनके स्थान पर सभी सुविधाओं से संपन्न आधुनिक अपार्टमेंट बनाने की थी। हालांकि, अब कुछ समय के लिए इस योजना को टाल दिया गया है।