Wednesday , October 15 2025 11:42 AM
Home / Off- Beat / 6 पहियों पर चलती है यह कार, अंदर ‘बार’ तो बाहर है नहाने के लिए ‘बाथ टब

6 पहियों पर चलती है यह कार, अंदर ‘बार’ तो बाहर है नहाने के लिए ‘बाथ टब

17
आपने कारें तो एक से बढ़कर एक देखी होगी। लेकिन ऐसी कार शायद पहली बार देखेंगे जो 6 पहियों पर चलती है और जिसमें नहाने का आनंद लेने के लिए ‘हॉट बाथ टब’ भी है।
ये कार है MINI XXL लिमोजिन। लिमोजिन लग्जरी क्लास की ऐसी कार है जो अपनी लंबाई के लिए दुनियाभर में फेमस है। ये कार सिर्फ नाम से ही मिनी है। असल में यह 6 मीटर लंबी लिमोजिन है। इसमें लग्जरी कार में मिनी बार भी है। 6 पहियों पर चलती है यह कार, अंदर ‘बार’ तो बाहर है नहाने के लिए ‘बाथ टब’ साथ ही इसमें नहाने का आनंद लेने के लिए बाहर बाथ टब दिया गया है। Mini XXL लिमो के अंदर मिनी बार और बाहर डिटैचेबल रूफ वाला हॉट बाथ टब दिया गया है। कार में 1.6 लीटर का दमदार इंजन दिया गया है जो 200बीएचपी पावर और 210एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इस कार में 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है। 6 पहियों पर चलती है यह कार, अंदर ‘बार’ तो बाहर है नहाने के लिए ‘बाथ टब’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *