Tuesday , September 10 2024 8:27 PM
Home / Entertainment / 6 साल के बच्चे ने ओबामा को पत्र लिख की ये गुजारिश

6 साल के बच्चे ने ओबामा को पत्र लिख की ये गुजारिश

7
वॉशिंगटन: एक अमरीकी बच्चे का राष्ट्रपति ओबामा के नाम लिखा पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 6 साल के एलेक्स ने पत्र में गुजारिश कर सीरियाई शरणार्थी को अपने घर में जगह देने का प्रस्ताव दिया है।
न्यूयॉर्क के एलेक्स ने खून से लथपथ और घबराए हुए ओमरान दाकनीश की तस्वीर देखने के बाद ये पत्र लिखा है। ओमरान की तस्वीर सामने आने के बाद दुनिया भर में दुख और अफसोस का इजहार किया गया था।

इस पत्र पर ओबामा ने कहा कि ये उस बच्चे ने लिखा है ‘जिसने अभी निंदक, शक्की या भयभीत होना नहीं सीखा है।’ एलेक्स ने इसके वीडियो को फेसबुक पर 60 हजार से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है। व्हाइट हाउस ने भी एलेक्स के पत्र को प्रकाशित किया है।