वॉशिंगटन: अटलांटा में एक 6 साल की बच्ची को फुटपाथ पर ओलिम्पिक का गोल्ड मैडल पड़ा मिला। जब बच्ची की मां ने वह मैडल देखा और उस पर ओलिम्पिक के निशान देखे तो उन्होंने इसे उसके असली मालिक तक पहुंचाया।
इस मैडल के असली मालिक है जोए जैकबी, जिन्होंने साल 1992 के बर्सिलोना ओलिम्पिक के मौकायन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। जोए जौकबी का यह मैडल कुछ दिनों पहले कार के साथ ही चोरी हो गया था। जब वह रैस्टोंरैंट गए थे। यह मैडल 6 साल की बच्ची क्लोई को मिला था । जिसकी मां ने जोए जौकबी की बैवसाइड पर सम्पर्क कर उन्हें मैडल लौटाया।