Saturday , January 31 2026 9:12 AM
Home / Entertainment / 67 साल के टिम बर्टन का गर्लफ्रेंड संग टूटा रिश्ता, दो साल बाद हुए अलग, अरबों के संपत्ति के मालिक हैं फिल्ममेकर

67 साल के टिम बर्टन का गर्लफ्रेंड संग टूटा रिश्ता, दो साल बाद हुए अलग, अरबों के संपत्ति के मालिक हैं फिल्ममेकर


हॉलीवुड डायरेक्टर टिम बर्टन का गर्लफ्रेंड मोनिका बेलुची संग ब्रेकअप हो गया है। दोनों ने दो साल बाद अपना रिश्ता खत्म कर लिया है। टिम और मोनिका ने 2023 में अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल किया था।

फिल्ममेकर टिम बर्टन और इटली की खूबसूरत एक्ट्रेस मोनिका बेलुची पिछले दो साल से रिलेशनशिप में थे। खबर है कि दोनों ने अपना रिश्ता खत्म कर लिया है। दोनों का कहना है कि ‘रिश्ता खत्म हुआ है, लेकिन इज़्ज़त और ख्याल हमेशा रहेगा।’
टिम बर्टन और मोनिका बेलुची की पहली मुलाकात साल 2006 में कान फिल्म फेस्टिवल में हुई थी, लेकिन तब कहानी आगे नहीं बढ़ी। उस वक्त दोनों अपने-अपने पार्टनर्स के साथ कमिटेड थे। इसके बाद दोनों साल 2022 में दोबारा मिले और धीरे-धीरे उनकी लव स्टोरी आगे बढ़ी। स्पेन की गलियों से लेकर रोम फिल्म फेस्टिवल तक, दोनों की तस्वीरे सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगीं।
2023 में कन्फर्म हुआ था रिश्ता – साल 2023 में टिम बर्टन और मोनिका का रिलेशनशिप तब ऑफिशियल हो गया, जब दोनों रोम फिल्म फेस्टिवल में साथ नजर आए। टिम बर्टन ने मोनिका को साल 2024 में आई अपनी फिल्म Beetlejuice में ‘डेलोरेस’ का किरदार दिया था, जो 1988 की कल्ट क्लासिक फिल्म का सीक्वल है।