Home/News/खास रोबोट बनाने के लिए अमरीकी टीम को नासा पुरस्कार
खास रोबोट बनाने के लिए अमरीकी टीम को नासा पुरस्कार
वाशिंगटन: दुर्गम क्षेत्रों से नमूनों को पुन: प्राप्त कर सकने वाला खास रोबोट तैयार करने के लिए अमरीका की एक टीम ने नासा का 7.5 लाख डॉलर का पुरस्कार जीता है। यह रोबोट भविष्य में मंगल जैसे ग्रहों की सतहों के अन्वेषण में अंतरिक्ष एजेंसी की मदद कर सकती है।
रोबोटिक्स प्रतियोगिता के कड़े मुकाबले में वैस्ट वर्जीनिया यूनिवर्सिटी माउंटेनियर्स ऑफ मॉर्गनटाउन ने नासा के सैंपल रिटर्न रोबोट चैलेंज की 5 साल की अवधि में अब तक की सबसे बड़ी राशि के पुरस्कार को अपने नाम किया।