
सेन फ्रांसिस्को: गूगल के सीईआे सुंदर पिचाई ने राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के विवादास्पद आव्रजन आदेश की आलोचना करते हुए आज कहा कि इससे प्रतिभाओं को अमेरिका लाने में ‘बाधा’ खड़ी होगी। इसके साथ ही कंपनी ने कामका्रजी यात्रा कर रहे अपने कर्मचारियों से अमेरिका लौटने को कहा है। पिचाई ने कर्मचारियों को भेजे ईमेल में कहा है कि विदेशी नागरिकों पर अमेरिका के इस प्रतिबंध से गूगल के कम से कम 187 कर्मचारी प्रभावित होंगे ।
वाल स्ट्रीट जनरल के अनुसार पिचाई ने ईमेल में कहा है कि वे ‘इस आदेश’ के असर को लेकर चिंतित हैं। उल्लेखनीय है कि ट्रंप ने ‘‘चरमपंथी इस्लामी आतंकवादियों को अमेरिका से बाहर’’ रखने के नए उपायों के एक हिस्से के रूप में सात मुस्लिम बहुल देशों से लोगों के अमेरिका में प्रवेश की ‘‘कठोर जांच’ के आज आदेश दिए और अगली सूचना तक सीरियाई शरणार्थियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया ।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website