Wednesday , October 15 2025 12:50 PM
Home / Off- Beat / 7 साल के बच्चे ने तकिए पर लिखा सुसाईड नोट-मुझे जिंदा नहीं रहना

7 साल के बच्चे ने तकिए पर लिखा सुसाईड नोट-मुझे जिंदा नहीं रहना


स्कूल या पढ़ाई से तंग होकर बच्चों द्वारा घर से भागने के किस्से तो सामने आते ही रहते हैं लेकिन स्कूल से परेशान मासूम बच्चे की ऐसी घटना सामने आई है जिसे जानकर दिल कांप जाएगा। ये वाकया सामने आया है ब्रिटेन में, जहां महज 7 साल के बच्चे ने स्कूल में लगातार हो रही पिटाई की वजह से अपनी टीचर के पास एक सुसाइड लेटर छोड़ दिया।
जेक विल्किनसन नाम के इस बच्चे को उसकी क्लास में पढ़ने वाले बच्चे चिढ़ाते थे। कुछ समय बाद ये बात पिटाई तक पहुंच गई।इस तरह की घटना का बच्चे पर इतना बुरा असर पड़ा कि वो आत्महत्या के बारे में सोचने लगा। एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक जैक ने अपनी टीचर के पास एक सुसाइड नोट तक छोड़ा जिसमें उसने लिखा, ‘भगवान प्लीज मुझे उठा लो। ‘ बच्चे ने घर आकर भी अपने तकिए पर कुछ ऐसी ही बात लिखी। जैक ने लिखा, ‘मैं जिंदा नहीं रहना चाहता।’
जैक की मां क्रिस्टी ने बताया, ‘मुझे याद है उस दिन जैक बहुत रो रहा था।उसके शरीर पर पिटाई के निशान थे।उसके कंधे पर भी निशान थे। मैं ये सब देख रो पड़ी।’ इस घटना के बाद क्रिस्टी ने जैक के कॉन्फिडेंस को बढ़ाने के लिए काफी मेहनत की। फिलहाल जैक अब ठीक है।उसे ड्रॉइंग बेहद पसंद है, जो उसके लिए एक स्ट्रेस बूस्टर की तरह काम कर रही है।