
फेशियल हेयर यानि चेहरे के अनचाहे बालों से हर महिला को प्रॉब्लम होती ही है। कुछ महिलााएं ब्लीच की मदद से इन्हें कवर कर लेती हैं, वहीं ज्यादा फेशियल हेयर होने की वजह कुछ औरतों को फेस वैक्स करवानी पड़ती है। मगर फेशियल हेयर चाहे ज्यादा हों या फिर कम, आप चाहें तो कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से इन्हें हमेशा के लिए खत्म कर सकती हैं। आइए जानते हैं कैसे….
इसके लिए आपको चाहिए 3 चीजें जो आपकी किचन में ही मौजूद हैं।
पहली – 1 चम्मच गेहूं का आटा
दूसरा – 2 चुटकी कसूरी हल्दी और तीसरी चीज
रोज वॉटर।
1. इन तानों चीजों को कटोरी में डालकर बहुत ही गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर अप्लाई करें। जिस जगह पर ज्यादा हेयर हैं वहां थोड़ा थिक पैक अप्लाई करें।
2. 10 मिनट तक पेस्ट को चेहरे पर लगा रहने दें और फिर Opposite साइट यानि उलटी दिशा में पैक को रगड़कर उतारें।
ध्यान रखें असर धीरे धीरे दिखाई देगा, जल्दबाजी में जोर से चेहरा रगड़ने की गलती न करें। आप इस पैक को हफ्ते में २ से ३ बार यूज करें। लगभग 2 महीने तक आपको फर्क दिखाई देने लगेगा। अगर आपके ज्यादा फेशियल हेयर हैं तो साथ-साथ फेस वैक्स भी करवा सकते हैं, उसमें कोई परहेज नहीं।
ध्यान रखें जिन महिलाओं को फेस वैक्स करवाने के बाद चेहरे पर दाने हो जाते हैं, वे महिलाएं फेस पर थ्रेड या वैक्स करवाने के बाद रोज वॉटर जरूर लगवाएं।आसा करने से स्किन सॉफ्ट बनेगी, हल्के फुल्के कट्स भी कवर होंगे और दाने नहीं होंगे।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website