Wednesday , March 29 2023 4:19 AM
Home / Business & Tech / 8वीं क्लास तक 3 बार फेल हुआ ये शख्स अब है 1,300 अरब रुपए की संपत्ति

8वीं क्लास तक 3 बार फेल हुआ ये शख्स अब है 1,300 अरब रुपए की संपत्ति

jackma-ll
नई दिल्लीः असफलता ही सफलता की कुंजी है, इस कहावत को अलीबाबा के संस्थापक जैक मा ने सही साबित कर दिखाया है। जैक मा दुनिया के सबसे सफल उद्यमियों में से एक हैं।

उनकी ई-कॉमर्स कम्पनी पर हर रोज करीब 1 करोड़ ग्राहक आते हैं। जैक मा के पास करीब 1,300 अरब रुपए की संपत्ति है। जब मा ने वर्ष 1998 में अलीबाबा की स्थापना की तो उनको कई बाधाओं का सामना करना पड़ा। पहले 3 वर्षों तक इस ब्रैंड से उनको कोई लाभ नहीं हुआ। कम्पनी की सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि इसके पास भुगतान के रास्ते नहीं थे और बैंक इसके साथ काम करने को तैयार नहीं थे।

24 लोगों की इंटरव्यू में से 23 को चुना, मुझे नहीं
मा ने बताया कि स्कूल में 5वीं क्लास में 2 बार और 8वीं क्लास तक आते-आते 3 बार फेल हुए थे। इतना ही नहीं मुझे अमरीका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने दाखिला देने से भी मना कर दिया था। वहीं कई नौकरियों में रिजैक्ट भी किया जा चुका था। मैं पुलिस विभाग में नौकरी के लिए गया लेकिन उन्होंने मुझे अयोग्य करार दे दिया। जब मेरे शहर में के.एफ .सी. आई तो मैं वहां भी गया। वहां 24 लोग इंटरव्यू के लिए गए जिनमें से 23 लोगों को चुन लिया गया। अकेला मैं था जिसे नकार दिया गया।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This