
हैवानियत का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर लोगों के होश उड़ गए। यहां एक शख्स ने बिल्ली का कई बार न सिर्फ खतरनाक तरीके से रेप किया बल्कि बिल्ली के शरीर पर मोम लगाकर उसे आग के हवाले कर दिया। इसके बाद उस शख्स ने अधमरी हालत में बिल्ली को वॉर्किंग टाउन में एक सड़क छोड़ दिया। अधमरी हालत में जब लोगों ने बिल्ली को देखा तो तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया। डॉक्टर का कहना है कि बिल्ली के कई अंग जल चुके थे। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर्स ने बताया कि बिल्ली का रेप करने के बाद इसे गर्म मोम से जलाने की कोशिश भी की गई और इसके बाद रेपिस्ट ने इसे सड़क पर छोड़ दिया। बिल्ली के शरीर पर घाव के निशान भी थे।
दरअसल यह मामला इंग्लैड का है। यहां वॉर्किंग टाउन में एक सड़क पर अधमरी हालत में लोगों ने एक बिल्ली को देखा। बिल्ली के कई अंग जल चुके थे।अस्पताल में डॉक्टरों ने जब बिल्ली की जांच की तो सब दंग रह गए। मिनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई हैं। हालांकि तस्वीरें इतनी दर्दनाक हैं कि उसे देखकर लोग मिनी की कहानी बयां कर रहे हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि जब उसे अस्पताल लाया गया तो उसके बचने की उम्मीद नहीं थी लेकिन मिनी अब खतरे से बाहर है। उसे सिमन ममफॉर्ड नामक शख्स ने गोद ले लिया है। वो बहुत जल्दी रिकवरी कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में रेपिस्ट पर केस दर्ज हो गया और पुलिस उसे ढूंढ रही है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website