
टीम इंडिया में अगला सलेक्शन किसका होना चाहिए? यदि आजकल आप किसी भी क्रिकेट फैन से ये बात पूछेंगे तो वो सबसे पहले वैभव सूर्यवंशी का नाम लेगा, जिसने 14 साल की उम्र में सीनियर से लेकर जूनियर क्रिकेट तक गेंदबाजों के छक्के छुड़ा रखे हैं। चाहे विजय हजारे ट्रॉफी में सीनियर गेंदबाजों के सामने पिच पर बैटिंग करनी हो या जूनियर क्रिकेट में विदेशी गेंदबाजों का सामना करना हो, वैभव सूर्यवंशी का बल्ला हर किसी के लिए एक ही ट्रीटमेंट लेकर आ रहा है। यह ट्रीटमेंट है गेंद की बेदर्दी से पिटाई करने का। पिछले एक महीने के ही आंकड़े देखें तो आपको खुद अंदाजा हो जाएगा कि वैभव सूर्यवंशी गेंदबाजों के साथ क्या कर रहा है? इस दौरान उसने 190 रन, 171 रन और 127 रन जैसी पारियां खेली हैं। इन सभी पारियों में गेंद का नंबर रनों के मुकाबले बहुत कम रहा है। वैभव सूर्यवंशी ने पूरी दुनिया के दिग्गजों को बैठकर उनके बारे में चर्चा करने के लिए मजबूर कर दिया है। पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी अपने यूट्यूब चैनल पर उनके बारे में बात की है, जिसमें उन्होंने वैभव के पिछले 30 दिन के स्कोर शेयर करते हुए कहा है कि यह लड़का 14 साल की उम्र में क्या कर रहा है, वो बता पाना मुश्किल है।
30 दिन में बनाए हैं 688 रन – वैभव सूर्यवंशी ने पिछले 30 दिन के दौरान अलग-अलग टीमों के लिए अलग-अलग स्तर पर 10 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 10 पारी में 688 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत करीब 68 का रहा है। बैटिंग स्ट्राइक रेट की बात करें तो यह 200 के भी पार है। उनकी पारियों में 95 गेंद में 171 रन, 84 गेंद में 190 रन, 24 गेंद में 68 रन और 74 गेंद में 127 रन जैसे स्कोर शामिल हैं। इनमें घरेलू क्रिक्रेट की सीनियर टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी शामिल है तो इंटरनेशनल लेवल पर अंडर-19 क्रिकेट शामिल है।
अश्विन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वैभव को लेकर एक पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा,’171(95), 50(26), 190(84), 68(24), 108(61), 46(25) और आज (बुधवार को) 127(74)। ये पिछले 30 दिन के दौरान घरेलू और अंडर-19 क्रिकेट में वैभव सूर्यवंशी के स्कोर हैं।’ इसके बाद उन्होंने तमिल भाषा में लिखा,’एन्ना थंबी, इंधा अदी पोडुमा, इल्ला इन्नुम कोंजम वेनुमा? (यह क्या है भाई? क्या इतना सैंपल काफी है या आप बेंचमार्क को और ऊपर उठाने वाले हैं।) आप शब्दों में बयान नहीं कर सकते कि यह लड़का 14 साल की उम्र में क्या कर रहा है।’
Home / News / 90, 171, 127… 30 दिन, 10 मैच और 688 रन, वैभव सूर्यवंशी के लिए अश्विन बोले- 14 साल का है तो क्या
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website