Friday , November 22 2024 10:25 PM
Home / Sports / ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में कहां टिकती है टीम इंडिया? देखिए क्या कहते हैं पुराने रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में कहां टिकती है टीम इंडिया? देखिए क्या कहते हैं पुराने रिकॉर्ड


वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल की कड़वी यादों को भूलाकर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने उतरेगी। 5 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में उतरेगी। मैथ्यू वेड की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में वर्ल्ड कप फाइनल के हीरो ट्रेविस हेड के अलावा स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस और एडम जम्पा जैसे बड़े नाम हैं।
टी20 में भारत का पलड़ा भारी – हेड टू हेड की बात करें तो टेस्ट और वनडे में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारतीय टीम पर भारी रहा है। लेकिन टी20 में कहानी अलग है। यहां भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पर हावी रही है। दोनों टीमों के बीच अभी तक 26 टी20 हुए हैं। इसमें भारत को 10 में जीत मिली है जबकि ऑस्ट्रेलिया 10 को अपने नाम कर पाया है। एक मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहा। घरेलू मैदान की बात करें तो भारत यहां 6-4 से आगे है।
टी20 में हेड टू हेड
कुल मैच: 26
भारत जीता: 15
ऑस्ट्रेलिया जीता: 10
बेनतीजा: 01
भारत टी20 में नंबर एक – भारतीय टीम टी20 में दुनिया की नंबर एक टीम है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की रैंकिंग चौथी है। हालांकि युवा टीम इंडिया को वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 सीरीज में हार मिली थी। भारत ने पिछली दो टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराया है। दोनों टीमों के बीच पहली बार 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। अगले साल टी20 वर्ल्ड कप भी है। ऐसे में इस सीरीज की अहमियत काफी ज्यादा बढ़ जाती है। भारत के युवा खिलाड़ियों के लिए यह वर्ल्ड कप का ट्रायल भी माना जा रहा है। यहां अच्छा प्रदर्शन उनके लिए आगे का रास्ता खोल सकता है।
इस प्रकार हैं दोनों टीमें – भारत: ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, वाशिंगटन सुंदर, अवेश खान, रुतुराज गायकवाड़, जितेश शर्मा।
ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), सीन एबॉट, एडम ज़म्पा, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर संघा, केन रिचर्डसन, आरोन हार्डी।