भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 मैच में 44 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। मैच में टीम इंडिया को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला था। ग्रीन फील्ड स्टेडियम में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने इसका भरपूर फायदा उठाया और ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 235 रन ठोक दिए। पारी में टॉप के तीनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली।
बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों के सामने लक्ष्य का बचाव करने की चुनौती थी। ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग जब शुरू हुई तो मैथ्यू शॉर्ट और स्टीव स्मिथ ने भी धुआंधार शुरुआत की, लेकिन जल्द ही रवि बिश्नोई ने शॉर्ट बोल्ड कर दिया सारा जोश ठंडा कर दिया। इसके बाद पहले मैच में शतक लगाने वाले जोश इंग्लिस भी बिश्नोई का शिकार बन गए।
ऑस्ट्रेलिया ने अपने चार विकेट सिर्फ 58 रन के स्कोर गंवा दिया। टीम इंडिया ने मैच में अपना दबदबा बना लिया था, लेकिन इसके बाद मार्कस स्टोइनिस और टिम डेविड ने मोर्चा संभाला लिया। दोनों मिलकर तेजी से रन बटोरे और ऑस्ट्रेलिया को मैच में वापस ला दिया। देखते ही देखते ही मुकाबला बराबरी का होने लगा।
ऐसे में टीम इंडिया को हर हाल में विकेट चाहिए था और यह काम किया फिर से रवि बिश्नोई ने। बिश्नोई ने टिम डेविड (37) को रुतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच आउट करा कर ऑस्ट्रेलिया की लय बिगाड़ दी और यही मैच का टर्निंग पॉइंट भी साबित हुआ। टिम डेविड अगर आउट नहीं होते तो वह स्टोइनिस के साथ मिलकर भारत को मैच से दूर कर देते।
टिम डेविड के आउट होने के बाद एक बार फिर से भारतीय गेंदबाजों को वापसी का मौका मिल गया। अकेले मार्कस स्टोइनिस (45) भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 191 रन तक ही पहुंच सकी।
टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी में रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे अधिक तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा अर्शदीप सिंह, अक्सर पटेल और मुकेश कुमार को एक-एक विकेट मिला।
Home / Sports / स्टोइनिस और टिम डेविड कर रहे थे विस्फोट, रवि बिश्नोई का चला जादू और पक्की हो गई भारत की जीत