भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी-20 आज गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा। बल्लेबाजों के अनुकूल इस मैदान पर बल्लेबाज बड़ी-बड़ी हिट लगाते दिखेंगे तो गेंदबाजों के पास भी कमाल करने का मौका होगा। पिछले दो मैचों में भारतीय टीम ने जोरदार जीत दर्ज की है। टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज अच्छी फॉर्म में हैं और आज भी उनसे धूम-धड़ाके की उम्मीद है।
बरसापारा स्टेडियम की पिच पिच और गुवाहाटी का मौसम – बरसापारा स्टेडियम की पिच स्लो मानी जाती है, लेकिन यहां हुए आखिरी इंटरनैशनल मैच में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिली थी। यहां अक्टूबर-2022 में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच हुए टी20 मैच में कुल 400 से ज्यादा रन बने थे। ऐसे में आज भी बड़े स्कोर की उम्मीद की जा सकती है। वहीं पूर्वानुमान के मुताबिक, मंगलवार को गुवाहाटी में मौसम साफ रहने की उम्मीद है और बारिश खलल नहीं डालेगी
नंबर्स गेम – 11 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए हैं इस स्टेडियम पर खेले गए तीन मैचों में जिनमें उनका औसत 43 का रहा है, जबकि स्पिनर्स को यहां 43.20 के औसत से पांच विकेट मिले हैं
60 रन और चाहिए सूर्यकुमार यादव (1940 रन) को टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में अपने 2000 रन पूरे करने के लिए
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड टु हेड – कुल मैच 28
भारत जीता 17
ऑस्ट्रेलिया जीता 10
नो रिजल्ट 1
संभावित प्लेइंग XI – भारत: यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा
ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (कप्तान एवं विकेटकीपर), जेसन बेहरेनडॉर्फ, नाथन एलिस, एडम जांपा, तनवीर सांघा
Home / Sports / भारत और ऑस्ट्रेलिया में तीसरा T20 गुवाहाटी में आज, मैच से पहले देखें बारसापारा स्टेडियम की पिच रिपोर्ट