जिनका नाम ही काफी है। उन्हें पॉप आइकॉन कहा जाता है। डांस की दुनिया का बेताज बादशाह। जिनकी जिंदगी बहुत छोटी थी, लेकिन उनके किस्से लोगों को ताउम्र याद रहेंगे। माइकल की जिंदगी को और करीब से जानने के लिए आपके पास एक मौका है। उनकी बायोपिक बन रही है। इसे देखने के लिए अभी एक साल का इंतजार करना होगा। आइये इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘किंग ऑफ पॉप’ माइकल जैक्सन की बायोपिक पर काम चल रहा है। ये फिल्म साल 2025 में थिएटर्स में रिलीज होगी। इसके डायरेक्टर Antoine Fuqua हैं।
Home / Entertainment / बन रही है माइकल जैक्सन की बायोपिक, करना होगा एक साल का इंतजार, खुलेंगे चौंकाने वाले राज!