Friday , August 8 2025 4:14 PM
Home / News / क्या रचिन एक दिवासिय और  टेस्ट मैच कि तरह t -20 मे भी एक शानदार शुरुआत कर पाएंगे 

क्या रचिन एक दिवासिय और  टेस्ट मैच कि तरह t -20 मे भी एक शानदार शुरुआत कर पाएंगे 

रचिन रविंद्र ने पिछले पांच महीनों में अपने अवसर को भुनाने का बहुत अच्छा काम किया है।

ब्लैक कैप्स ऑलराउंडर को इस बुधवार से फिर एक अवसर मिलेगा,  देखने यह  है कि क्या वह ट्वेंटी-20 फॉर्मैट में भी नियमित रूप से अपने आप को स्थापित कर पाते हैं, विशेषकर जब कि विश्व कप क़रीब है।

रविंद्र ने अपने कप्तान केन विलियमसन के घुटने में चोट की  वजह से भारत में हुए एक दिवसीय विश्व कप में खेलने का अवसर मिला ओर ओपनिंग गेम में  इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक लगाया, जिससे उसने खुद को एक टूर्नामेंट के लिए तैयार किया, जिसमें उसने फिर  दो और शतक जोड़े – जिसमें एक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी था ओर इस तरह वो एक दिवसीय टीम के स्थायी सदस्य बन गए |

इस महीने की शुरुआत में, रविंद्र को टेस्ट क्रिकेट में दूसरा अवसर मिला, जिसमें हेनरी निचोल्स की जगह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में डबल सेंचुरी बनाकर उन्होंने खुद को टेस्ट टीम मे भी अपनी जगह सुनिश्चित की  |

अब रचिन तीन t -20 मैच के लिए ब्लैक कैप्स स्क्वाड का हिस्सा हैं , जिसका पहला मैच बुधवार को वेलिंगटन में होगा, देखना है कि  रचिन एक दिवासिय और  टेस्ट मैच कि तरह क्या  t -20 मे भी एक शानदार शुरुआत करते हैं |