
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी अपनी आगामी फिल्म ‘योद्धा’ को लेकर चर्चे में हैं। इसके ट्रेलर लॉन्च पर उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है जिसने फिर एक बार नेपोटिज्म पर माहौल गरम कर दिया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें लाने वाले भी करण जौहर ही थे और उनका तगड़ा बचाव किया।
इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक ‘योद्धा’ अपनी रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोर रही है। फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पाटनी और राशि खन्ना लीड रोल्स में हैं। हार्ड-कोर एक्शन एंटरटेनर करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस की बनी है। मेकर्स ने गुरुवार को फिल्म का ट्रेलर जारी किया और लॉन्च मुंबई में आयोजित किया गया और इसमें फिल्म की पूरी टीम शामिल हुई। लॉन्च के दौरान, दिशा पाटनी ने यह भी बताया कि कैसे 18 साल की उम्र में करण जौहर ने उन्हें देखा था। साथ ही, उन्होंने नेपोटिज्म पर फिल्ममेकर को निशाना बनाने वाले ट्रोल्स को भी करारा जवाब दिया।
अपनी आगामी फिल्म Yodha के ट्रेलर लॉन्च के दौरान, Disha Patani ने फिल्ममेकर करण जौहर की भरकर तारीफ की। उन्होंने खुलासा किया कि शुरुआती दिनों में जब वह मॉडलिंग कर रही थीं तो फिल्म निर्माता ने उन्हें देखा था। उन्होंने यह भी बताया कि अगर वह एक एक्ट्रेस हैं तो यह केवल केजेओ के कारण हैं।
दिशा पाटनी को लाने वाले करण जौहर थे! – उन्होंने कहा, ‘अगर मैं आज एक एक्ट्रेस हूं, तो यह करण जौहर के कारण क्योंकि जब मैं मॉडलिंग कर रही थी तो असल में उन्होंने ही मुझे देखा था। मैं सिर्फ 18 साल की थी। मुझे ऐसा लगता है जैसे मैं यहां नहीं होती, अगर उस समय उन्होंने मुझे नहीं देखा होता। इसलिए जब लोग नेपोटिज्म पर कुछ भी कहते हैं, मैं एक आउटसाइडर हूं। इसलिए मुझे ऐसा लगता है कि यही वह मौका है जो उन्होंने मुझे दिया है।’ उनके बयान पर करण ने कहा, ‘आई लव यू’ और उन्हें गले लगाया।
करण जौहर ने नेपोटिज्म पर फिर दिया करारा जवाब – दिशा के इस बयान के बाद करण जौहर ने भी मौका नहीं छोड़ा और फिर उन्होंने नेपोटिज्म के आरोपों से उन्हें निशाना बनाने वाले ट्रोल्स पर बात की। उन्होंने फिल्म के कलाकारों और डायरेक्टर्स का जिक्र किया जो ‘बाहरी’ हैं और शशांक खेतान को ‘आउटसाइडर्स का ब्रांड एंबेसडर’ कहा।
Home / Entertainment / Bollywood / दिशा पाटनी ने नेपोटिज्म पर किया करण जौहर का बचाव, बोलीं- मैं 18 साल की थी, मुझे बॉलीवुड में यही लेकर आए
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website