Wednesday , October 15 2025 5:04 AM
Home / Entertainment / एक्ट्रैस ने लगातार 9 घंटों तक दिए इंटीमेट सींस, शूट करते निकले आंसू

एक्ट्रैस ने लगातार 9 घंटों तक दिए इंटीमेट सींस, शूट करते निकले आंसू

1
हॉलीवुड एक्ट्रैस सिएना मिलर की फिल्म ‘लिव बाई नाइट’ इन दिनों लगातार 9 घंटों तक लव-मेकिंग सीन्स शूट के कारण चर्चा का विषय बनी हुई हैं। सिएना मिलर ने अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया कि शूटिंग के दौरान वे अपने आंसू नहीं रोक पाई थीं।

बेन एफ्लेक लीड एक्टर होने के साथ-साथ फिल्म ‘लिव बाई नाइट’ के डायरैक्टर भी हैं। सिएना उन्हें अपने भाई जैसा मानती हैं। शूटिंग एक्सपीरियंस शेयर करते हुए उन्होंने बताया, “बेन और मेरा रिश्ता भाई-बहन जैसा है। इसी वजह से शूटिंग में ज्यादा Awkward फील नहीं हुआ। बस हंसते-हंसते शूट खत्म किया। वह बहुत प्रोफेशनल है, लेकिन मैं नहीं हूं। उस सीन का माहौल ही वैसा था। स्क्रिप्ट के हिसाब से हमें कार से लेकर बार तक… हर जगह सिर्फ लव-मेकिंग सीन्स करना था। पूरे दिन सिर्फ लव मेकिंग सीन्स! मैंने उससे पूछा, ओके, यह कैसे होगा? जब शूटिंग के 9 घंटे बीते, तब तक मैं अंदर तक हिल चुकी थी और आंखों से लगातार आंसू बह रहे थे। मैं आपको बता नहीं सकती कैसा महसूस कर रही थी। बावजूद इसके मुझे खुश रहना था, हंसना था।”

इंटरव्यू में सिएना ने बताया कि एक सीन को बेन बिना कट के शूट करना चाहते थे। उन्होंने DOP को कैमरा रोल करने का इशारा किया। ताकि वे उसी सेक्स सीन्स को बार-बार बिना कट के शूट कर सकें। इस बारे में सिएना बताती हैं, “बेशक मैं जानती थी कि जोई कूहलीन (फिल्म में बेन के कैरेक्टर का नाम) असली परफॉर्मर है। लेकिन तीन बार एक ही सीन की शूटिंग की गई। तीसरी बार मैंने पूछा- यह कैसा मजाक चल रहा है। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या बेन लोगों को अपनी सेक्शुअल एबिलिटीज दिखाना चाह रहे हैं। बाद मैं मुझे पता चला कि वह बिना कट के शूटिंग करना चाहता था। लेकिन मेरे लिए यह बहुत फनी था। मैंने सोचा, जो तुम दिखाना चाहते हो, वह कोई नहीं दिखा सकता।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *