Saturday , November 23 2024 6:09 AM
Home / Entertainment / Bollywood / क्या कंगना रनौत और गोविंदा के बाद पॉलिटिक्स में एंट्री करेंगी कृति सेनन? एक्ट्रेस ने दिया यह जवाब

क्या कंगना रनौत और गोविंदा के बाद पॉलिटिक्स में एंट्री करेंगी कृति सेनन? एक्ट्रेस ने दिया यह जवाब


जैसे ही कंगना रनौत को लोकसभा का टिकट मिला और उनकी राजनीति की दुनिया में एंट्री कन्फर्म हुई, हर तरफ हलचल मच गई। बॉलीवुड गलियारों में भी इसकी धमक महसूस की गई। इसके बाद तो गोविंदा ने भी राजनीति में वापसी की घोषणा कर दी। उधर उर्मिला मातोंडकर कुछ साल पहले ही राजनीति में आ गई थीं। वहीं टीवी के राम यानी अरुण गोविल को बीजेपी ने मेरठ से लोकसभा चुनाव में उतारने का फैसला किया है। अब जब बॉलीवुड सितारे राजनीति में हाथ आजमाने लगे हैं, तो ऐसे में कृति सेनन से भी पूछ लिया गया कि क्या उनका ऐसा कोई प्लान है। जानते हैं कृति सेनन ने क्या कहा?
Kriti Sanon इस वक्त अपनी फिल्म ‘क्रू’ को लेकर चर्चा में हैं, जो 29 मार्च को रिलीज हो गई है। फिल्म में तब्बू, करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा समेत कई सितारे हैं। कृति हाल ही ‘टाइम्स नाऊ समिट’ में मौजूद थीं। यहां उनसे पूछा गया कि क्या वह भी को-स्टार Kangana Ranaut की तरह पॉलिटिक्स में आने के बारे में सोच रही हैं?
पॉलिटिक्स में एंट्री के सवाल पर यह बोलीं कृति सेनन – कृति ने जवाब दिया, ‘मैंने इस बारे में कभी नहीं सोचा। मैं कभी नहीं सोचती कि मैं ये करूंगी या वो करूंगी, जब तक कि यह अंदर से नहीं आता या मेरे अंदर इसे लेकर स्ट्रॉन्ग फीलिंग पैदा नहीं होती। अगर किसी दिन मेरे दिल में कुछ ऐसा आया कि मुझे कुछ और ज्यादा करना है, तो तब शायद (ऐसा सोच सकती हूं)…।’
कंगना रनौत ने उर्मिला मातोंडकर पर किए ‘सॉफ्ट पोर्न स्टार’ कमेंट पर तोड़ी चुप्पी, अब घसीट लिया सनी लियोनी नाम
मालूम हो कि कंगना रनौत को बीजेपी की तरफ से हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा का टिकट मिला है। वह इस सीट से चुनाव लड़ेगीं। वहीं गोविंदा ने भी राजनीति में वापसी का ऐलान किया है।