Wednesday , October 15 2025 4:44 AM
Home / Entertainment / नहीं रहे Louis Gossett Jr , पहला अश्वेत एक्टर जिन्हें मिला था ऑस्कर अवॉर्ड का सम्मान

नहीं रहे Louis Gossett Jr , पहला अश्वेत एक्टर जिन्हें मिला था ऑस्कर अवॉर्ड का सम्मान


ऑस्कर से लेकर एमी अवॉर्ड्स जैसे सम्मान पा चुके एक्टर लुइस गॉसेट जूनियर अब इस दुनिया में नहीं रहे।लुइस 87 साल के थे। एक्टर के फर्स्ट कजिन Neal L. Gossett ने मीडिये को बताया कि एक्टर का निधन कैलिफोर्निया में हुआ। परिवार की तरफ से जारी स्टेटमेंट में कहा गया है कि उनका निधन शुक्रवार सुबह ही हुआ। इसी के साथ मौत के वजह की कोई जानकारी भी नहीं दी गई है।
गॉसेट के कजिन भाई ने उन्हें याद करते हुए कहा कि वह काफी मजेदार जोक्स सुनाया करते थे। भाई लुइस गॉसेट को याद करते हुए बताया कि उन्होंने काफी गरिमा और हास्य के साथ नस्लवाद का सामना किया और इससे लड़े भी। उनके भाई ने आगे कहा, ‘उन्होंने अवॉर्ड की कभी परवाह नहीं की, चकाचौंध और ग्लैमर के बारे में कभी नहीं सोचा, रोल्स-रॉयस और मालिबू के बड़े घरों की भी उन्हें कोई चिंता नहीं थी। वह बस मानवता के साथ खड़े रहे।’
मरीन ड्रिल इंस्ट्रक्टर वाले रोल के लिए मिला था ऑस्कर – बता दें कि Louis Gossett Jr को फिल्म एन ऑफिसर एंड ए जेंटलमैन में अपने मरीन ड्रिल इंस्ट्रक्टर वाले शानदार रोल के लिए ऑस्कर मिला था और वो पहले अश्वेत एक्टर थे जिन्हें ये सम्मान मिला था। इसके अलावा टीवी शो ‘रूट्स’ के लिए उन्हें एमी अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया था।