Wednesday , October 15 2025 12:43 AM
Home / Entertainment / ‘अपनी भारतीय विरासत पर शर्म…’ देव पटेल का चौंकाने वाला बयान, ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के ‘जमाल’ ने क्यों कहा ऐसा?

‘अपनी भारतीय विरासत पर शर्म…’ देव पटेल का चौंकाने वाला बयान, ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के ‘जमाल’ ने क्यों कहा ऐसा?


एक्टर देव पटेल को फैंस आज भी ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के जमाल मलिक के नाम से जानते हैं। वो इन दिनों अपनी फिल्म ‘मंकी मैन’ के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है, जिसे पढ़कर आप चौंक जाएंगे। उन्होंने कहा कि एक समय था, जब उन्हें अपनी विरासत के भारतीय हिस्से पर शर्म महसूस होती थी। उन्होंने इसके पीछे की वजह का भी खुलासा किया है। आइये जानते हैं।
ब्रिटिश एक्टर Dev Patel ने The Kelly Clarkson Show में ये हैरान कर देने वाला खुलासा किया। उन्होंने ‘मंकी मैन’ फिल्म से नई पारी की शुरुआत की है। एक्टिंग के बाद अब डायरेक्शन में डेब्यू किया है। उनकी ये फिल्म भारतीय पौराणिक कथाओं से प्रेरित है। शो में देव पटेल ने अतीत में अपनी भारतीय विरासत को लेकर शर्मिंदगी से जूझने की बात खुलकर कबूल की। उन्होंने बताया कि इसे तब ‘कूल’ या ‘ट्रेंडी’ नहीं माना जाता था।
देव पटेल को भारतीय विरासत वाले हिस्से पर आती थी शर्म – 33 साल के देव पटेल कहते हैं, ‘एक समय था जब मुझे अपनी विरासत के भारतीय हिस्से पर शर्म आती थी। जब आप ग्रेटर लंदन के स्कूल में होते हैं, तो ये बिल्कुल भी कूल नहीं होता है। मैं कोशिश कर रहा हूं कि मैं उस हिस्से को न दिखा सकूं, ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ जैसी फिल्में करना और इस तरह की फिल्में करना। मुझे वास्तव में अहसास हुआ कि पहली फिल्म जिसका मैं डायरेक्शन करने जा रहा हूं, मैं उस कल्चर को दोगुना नहीं, बल्कि तीन गुना कम करने वाला हूं।’