बॉलीवुड फिल्ममेकर बोनी कपूर इस समय अपनी फिल्म ‘मैदान’ को लेकर चर्चा में हैं। अजय देवगन इस बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं। मूवी को लोगों की खूब तारीफ मिल रही है। वो बात अलग है कि इसकी कमाई बॉक्स ऑफिस पर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के मुकाबले कम है। खैर। बोनी कपूर ने एक इंटरव्यू में अपने जीवन के संघर्षों के बारे में खुलकर बात की है। बताया कि कैसे शुरुआती दिनों में उन्हें और उनके भाई अनिल कपूर-पिता सुरिंदर कपूर को मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।
‘गलाट्टा प्लस’ के साथ एक इंटरव्यू के दौरान बोनी कपूर ने अपने पिता सुरिंदर कपूर के संघर्षों के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया, ‘मेरे पिता को पृथ्वीराज कपूर बॉम्बे लाए थे। मेरे दादाजी ने मेरे पिता को पृथ्वीराज जी के हवाले कर दिया था क्योंकि मेरे पिता ने लगभग 10-12 नौकरियां छोड़ दी थीं। छोड़ने का मतलब कि उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया था। क्योंकि वह वर्कर्स के हक के लिए उनका पक्ष ले रहे थे और उनका सपोर्ट कर रहे थे।’
इंडस्ट्री में ऐसे आए बोनी और अनिल कपूर – ‘मैदान’ फिल्म के प्रोड्यूसर ने बताया कि उनके पिता, राज कपूर के आउटहाउस में रहते थे। बोनी कपूर ने बताया कि कैसे उन्होंने अनिल कपूर ने अपने पिता की तबीयत ठीक नहीं होने के सारी जिम्मेदारियां उठाई थीं, ‘जब मेरी दादी का निधन हो गया, तो अनिल और मैंने फैसला किया कि वह एक्टिंग करेंगे और मैं प्रोडक्शन संभालूंगा। घर पर भी किसी को तो शो चलाना था। मेरे पिता को हार्ट की समस्या थी। इसलिए हम उन्हें टेंशन नहीं देना चाहते थे।’
कर्ज में डूबे थे बोनी कपूर के पिता – बोनी कपूर ने अपने पिता के कर्ज में डूबे होने के कारण आर्थिक संकट में होने के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत अपने पिता की फिल्म में सहायक के रूप में काम करके की थी। लेकिन जब फिल्म के डायरेक्टर का निधन हो गया, तो उन्हें दूसरे निर्देशक को ढूंढने में बहुत मुश्किल हुई थी। पिता भी कर्ज में डूबे थे तो ऐसे में वह एकदम बुरे दौर से गुजर रहे थे।
Home / Entertainment / Bollywood / 10-12 नौकरियों से निकाले गए थे बोनी कपूर के पिता सुरिंदर कपूर, ‘मैदान’ प्रोड्यूसर ने बताई इसके पीछे की वजह