रणबीर कपूर की अपकमिंग मूवी ‘रामायण’ का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग में ही तकरीबन 1 साल का वक्त लग जाएगा। इसके अलावा एक ये भी अपडेट सामने आया है कि फिल्म दो पार्ट में बनेगी और दोनों ही पार्ट की शूटिंग एकसाथ की जाएगी। अमूमन मेकर्स पहले पार्ट पर दर्शकों का रिएक्शन देखने के बाद ही सीक्वल पर काम शुरू करते हैं, लेकिन एक्टर्स के लुक में बदलाव ना आए, इसे मद्देनजर रखते हुए दोनों पार्ट की शूटिंग साथ करने का फैसला लिया है। मालूम हो कि पहले ये फिल्म तीन पार्ट में रिलीज होने वाली थी।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘रामायण’ फिल्म से जुड़े करीबी सूत्र ने खुलासा किया है कि Nitesh Tiwari ने फिल्म को बड़े पैमाने पर दिखाने के लिए इसे दो पार्ट में रिलीज करने का फैसला लिया है। रणबीर, साई पल्लवी और सनी देओल के साथ दोनों पार्ट की शूटिंग शुरू कर दी गई है। इसके लिए 350 दिनों का शेड्यूल बनाया गया है। इस दौरान अन्य कलाकार सोलो सीक्वंस की शूटिंग भी करेंगे। प्रिंसिपल शूट अगले साल दिसंबर तक पूरा करने का प्लान है, जिसके बाद पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू हो जाएगा।
Home / Entertainment / Bollywood / रणबीर कपूर की ‘रामायण’ अब 3 पार्ट में नहीं होगी रिलीज! शूटिंग शुरू करते ही नितेश तिवारी ने लिया एक और बड़ा फैसला