Wednesday , October 15 2025 10:30 AM
Home / Entertainment / Cannes में ग्रैंड प्रिक्स जीतने वालीं पहली भारतीय निर्देशक बनीं पायल कपाड़िया, पहली बार इंडियन फिल्म को सम्मान

Cannes में ग्रैंड प्रिक्स जीतने वालीं पहली भारतीय निर्देशक बनीं पायल कपाड़िया, पहली बार इंडियन फिल्म को सम्मान


इस बार कान फिल्म फेस्टिवल में इंडिया के नाम का डंका बज रहा है। जहां मानसी माहेश्वरी और FTII के एक स्टूडेंट ने ला सिनेफ कैटिगरी में अवॉर्ड जीतकर देश का नाम रोशन किया, वहीं कोलकाता की अनसूया सेनगुप्ता ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया। और अब पायल कपाड़िया ने कमाल कर दिया है। पायल कपाड़िया पहली ऐसी भारतीय निर्देशक बन गई हैं, जिनकी फिल्म को कान में ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड मिला। यह पहली बार है जब कान फिल्म फेस्टिवल में किसी भारतीय फिल्म को यह अवॉर्ड मिला है।
शनिवार, 25 मई को 77वें Cannes Film Festival में पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमैजिन एज लाइट’ को प्रीमियर किया गया। यहां सबको यह फिल्म पसंद आई और इसने Cannes का दूसरा सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड Le Grand Prix अवॉर्ड जीता। पायल कपाड़िया यह अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय डायरेक्टर बन गई हैं।