
‘पंचायत’ वेब सीरीज से फेमस हुए एक्टर आसिफ खान ने करियर में बहुत अजीब दिन देखे हैं। उनकी स्ट्रगल लंबे समय की रही है और इस दौरान उन्होंने बहुत मुश्किल झेली है। आसिफ ने हाल ही में बताया कि उन्होंने सैफ अली खान और करीना कपूर की रिसेप्शन पार्टी में वेटर बनकर काम किया था।
एक्टर आसिफ खान ने ‘मिर्जापुर’, ‘पंचायत’, ‘पाताल लोक’, ‘पगलैट’ और ‘ह्यूमन’ जैसी ओटीटी सीरीज में काम करके फेम हासिल किया। ‘पंचायत’ में उनका डायलॉग ‘गज्जब बेज्जती है यार’ तुरंत हिट हो गया और आज भी इसे कई लोग पसंद करते हैं। हालांकि, अभिनय की दुनिया में अपनी पहचान बनाने का उनका सफर आसान नहीं था। कई लोगों की तरह उन्होंने भी मुश्किल राह देखी है, जो टॉप पर रहने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। हालांकि, उनके संघर्ष के दिनों में वो करीना कपूर खान और सैफ अली खान की शादी में काम भी कर चुके हैं।
‘हिंदुस्तान टाइम्स’ के साथ एक इंटरव्यू के दौरान, Asif Khan ने एक्टर बनने के लिए अपने संघर्षों को शेयर किया था। उन्होंने कहा कि सपनों के शहर में खुद को बनाए रखना आसान नहीं था। उनके पिता का निधन हो गया था और वह अपनी जीविका चलाने के लिए छोटे-मोटे काम करने लगे। हालांकि, 2010 में, उन्होंने अपनी मां को एक्टिंग करने के लिए मना लिया।
करीना कपूर-सैफ अली खान की पार्टी में काम – कहानी को आगे शेयर करते हुए, आसिफ ने याद किया कि उन्होंने एक होटल में वेटर के रूप में काम किया था। कुछ महीनों के बाद, जब वह किचन डिपार्टमेंट में काम कर रहे थे, होटल में एक पार्टी थी, जो बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी के रिसेप्शन की थी। उस पल को याद करते हुए एक्टर ने काफी कुछ बताया।
वेटर के तौर पर करते थे काम – आसिफ ने कहा, ‘खुद को बनाए रखने के लिए, मैंने एक होटल में वेटर के रूप में काम करना शुरू कर दिया। कुछ महीनों के बाद, जब मैं रसोई विभाग में काम कर रहा था, हमने एक पार्टी देखी जो सैफ अली खान और करीना कपूर के रिसेप्शन की थी।’
Home / Entertainment / Bollywood / ‘पंचायत’ एक्टर ने सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी में किया था वेटर का काम, फिर छोड़ी नौकरी और पहुंचे थिएटर
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website