Friday , November 22 2024 9:54 PM
Home / Entertainment / जून 2025 में प्रदर्शित होगी ब्रैड पिट की अगली फिल्म, कई फिल्मों से होगा मुकाबला

जून 2025 में प्रदर्शित होगी ब्रैड पिट की अगली फिल्म, कई फिल्मों से होगा मुकाबला


ब्रैड पिट हॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं। प्रशंसकों को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है। वह फॉर्मूला 1 रेसिंग पर आधारित फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस बीच उनकी इस फिल्म को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। एपल ओरिजनल फिल्म्स ने इसे रिलीज करने का फैसला किया है। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज की तारीख से भी पर्दा उठ गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म अगले साल 25 जून को रिलीज होगी। सिनेमाघरों में इस फिल्म को प्रदर्शित करने के लिए एपल ने वॉर्नर ब्रदर्स के साथ साझेदारी की है। कंपनी इन दिनों अपने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म एपल टीवी प्लस पर फिल्मों को लाने से पहले ज्यादातर फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज कर रही है। इससे पहले एपल ने ‘नेपोलियन’ की रिलीज के लिए सोनी, ‘किलर्स ऑफ द फ्लॉवर मून’ के लिए पैरामाउंट और ‘अर्गिल’ के लिए यूनिवर्सल जैसी कंपनियों के साथ साझेदारी की थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रैड पिट की इस आगमी फिल्म का प्रदर्शन आइमैक्स थिएटरों में किया जाएगा। इसके पीछे का कारण दर्शकों को खास अनुभव प्रदान करना है। यह फिल्म अगले साल पर्दे पर ‘M3GAN 2.0’ से टकराएगी, जो ब्लमहाउस की 2023 की हॉरर फिल्म ‘M3GAN’ की अगली कड़ी है। वहीं, ‘जुरासिक वर्ल्ड 4’ भी ब्रैड पिट की फिल्म के लिए चुनौती पेश करेगी, जो फिल्म की रिलीज के अगले सप्ताहांत में बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।