Wednesday , October 15 2025 2:45 AM
Home / Entertainment / ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ एक्टर तमायो पेरी की शार्क के हमले से दर्दनाक मौत, समंदर में सर्फिंग करने गए थे एक्टर

‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ एक्टर तमायो पेरी की शार्क के हमले से दर्दनाक मौत, समंदर में सर्फिंग करने गए थे एक्टर


हॉलीवुड एक्टर तमायो पेरी की दर्दनाक मौत की खबर ने फैंस का दिल दहला लिया है। समंदर में सर्फिंग करते वक्त शार्क ने उनपर हमला कर दिया। जब तक उन्हें किनारे तक लेकर आया गया, उनकी मौत हो चुकी थी। वो 2016 से ही बतौर लाइफगार्ड काम कर रहे थे। पढ़ें रिपोर्ट।
जॉनी डेप की फिल्म ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ में काम कर चुके हॉलीवुड एक्टर तमायो पेरी की शार्क के हमले के कारण मौत हो गई है। वो 49 साल के थे। तमायो एक्टर होने के साथ-साथ हवाई में लाइफगार्ड और सर्फिंग ट्रेनर भी थे। उन्हें ‘ब्लू क्रश’ और ‘चार्ली एंजेल्स’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता था। उनके निधन की खबर से फैंस और फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है।
होनोलुलु इमरजेंसी मेडिकल सर्विस ने Tamayo Perry की दर्दनाक मौत की खबर की पुष्टि की है। स्काई न्यूज के अनुसार, हवाई में ओहू के पास गोट आइलैंड के निकट एक शार्क ने तमायो पर हमला किया। एक शख्स ने लहूलुहान तमायो को देखा और इमरजेंसी सर्विस को फौरन सूचना दी। ऑफिसर घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें जेट स्की से समंदर के किनारे लेकर आए, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।