Friday , November 22 2024 5:23 PM
Home / Business & Tech / 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी सिर्फ 7 राउंड में खत्म, सरकार ने जुटाए 11,300 करोड़ रुपये

5G स्पेक्ट्रम की नीलामी सिर्फ 7 राउंड में खत्म, सरकार ने जुटाए 11,300 करोड़ रुपये


5जी स्पेक्ट्रम की दूसरी नीलामी आज यानी बुधवार की दोपहर को खत्म हो गई है। यह नीलामी 7 राउंड चली है। इस नीलामी से भारत सरकार को करीब 11,300 करोड़ रुपये मिले हैं। इसमें एयरटेल और Vi ने बड़े पैमाने पर उन टेलीकॉम सर्किल में स्पेक्ट्रम खरीदने की अपेक्षित रणनीति अपनाई है।
भारत की दूसरी 5G स्पेक्ट्रम नीलामी सात राउंड के बाद बुधवार दोपहर को सात राउंड में खत्म हो गई है। यह नीलामी एक दिन से थोड़ा ज़्यादा समय तक चली। इससे सरकार ने करीब 11,300 करोड़ रुपये मिले हैं। बताया जा रहा है कि भारती एयरटेल इस नीलामी में सबसे ज्यादा बोली लगाने वाली कंपनी है। इसने कम खर्च वाले सब-गीगाहर्ट्ज 900 मेगाहर्ट्ज बैंड के साथ-साथ 1800 और 2100 मेगाहर्ट्ज बैंड में भी स्पेक्ट्रम खरीदा है। वहीं मार्केट लीडर रिलायंस जियो ने 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड में 5G बैंडविड्थ खरीदी है, जबकि वोडाफोन आइडिया (Vi) ने संभवतः 900/1800/2500 मेगाहर्ट्ज बैंड में स्पेक्ट्रम खरीदा है।
एयरटेल ने अपनाई ये रणनीति – एयरटेल और Vi ने बड़े पैमाने पर उन टेलीकॉम सर्किल में स्पेक्ट्रम खरीदने की अपेक्षित रणनीति अपनाई है, जहां उनके परमिट इस साल समाप्त हो रहे हैं। इस साल की नीलामी में सरकार ने 10.5 गीगाहर्ट्ज 5जी एयरवेव्स की पेशकश की, जिसकी कीमत आरक्षित मूल्य पर 96,238.45 करोड़ रुपये थी। सरकार के लिए अंतिम राजस्व संग्रह जुलाई 2022 में 5जी एयरवेव्स की बिक्री में एकत्र किए गए रिकॉर्ड 1,50,173 करोड़ रुपये से काफी कम था और मार्च 2021 की 4जी नीलामी में एकत्र किए गए 77,814 करोड़ रुपये से भी कम था।