Wednesday , October 15 2025 2:29 AM
Home / Entertainment / जेम्स गन की नई ‘सुपरमैन’ फिल्म के सेट से लीक हुईं तस्वीरें, हथकड़ी में नजर आए डेविड कोरेनस्वेट

जेम्स गन की नई ‘सुपरमैन’ फिल्म के सेट से लीक हुईं तस्वीरें, हथकड़ी में नजर आए डेविड कोरेनस्वेट


जेम्स गन की नई फिल्म के सेट से तस्वीरें लीक हुई हैं, जिसमें सुपरमैन हथकड़ी में नजर आया। सुपरमैन बने डेविड कोरेनस्वेट को मिलिट्री ने गिरफ्तार किया है और सिटी हॉल ले जा रहे हैं। ‘सुपरमैन’ के साथ ब्लैक कलर की कॉस्ट्यूम में एक नकाबपोश व्यक्ति भी नजर आ रहा है।
जेम्स गन की नई सुपरमैन फिल्म आ रही है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब इस फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें लीक हो गई हैं, जिसने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। लीक तस्वीरों में एक्टर डेविड कोरेनस्वेट सुपरमैन के रोल में नजर आ रहे हैं और उन्हें मिलिट्री ने गिरफ्तार कर लिया है। मालूम हो कि डेविड कोरेनस्वेट ने ‘सुपरमैन’ फ्रैंचाइज में एक्टर हेनरी केविल को रिप्लेस किया है। हेनरी पिछली बार साल 2023 में आई फिल्म ‘द फ्लैश’ में आखिरी बार सुपरमैन बने नजर आए थे।
David Corenswet के हाथ पीछे बंधे हुए हैं और मिलिट्री वाले उन्हें पकड़कर मेट्रोपोलिस सिटी हॉल की बिल्डिंग में ले जा रहे हैं। लीक हुई तस्वीरों में फैंस ने सुपरमैन यानी डेविड कोरेनस्वेट के पीछे एक मिस्ट्री मैन को भी नोटिस किया, जिसने ब्लैक कलर का कॉस्ट्यूम पहना है। उस पर लेटर U लिखा है। उस मिस्ट्री मैन का चेहरा भी ब्लैक कलर के मास्क से ढका हुआ है।