Thursday , January 29 2026 8:09 AM
Home / Entertainment / Bollywood / अरबाज खान की वाइफ शूरा ने लंदन में ऐसा दिखाया डांस, टेलर स्विफ्ट के कॉन्सर्ट में भीड़ में खूब छाया जलवा

अरबाज खान की वाइफ शूरा ने लंदन में ऐसा दिखाया डांस, टेलर स्विफ्ट के कॉन्सर्ट में भीड़ में खूब छाया जलवा


अरबाज खान की वाइफ शूरा को अब तक भले आपने कैमरे के सामने नजरें बचाए या झुकाए या फिर अरबाज का हाथ थामे चलते देखा हो लेकिन इस वीडियो में उनका डांस टैलेंट साफ दिख रहा है। लंदन में टेलर स्विफ्ट के परफॉर्मेंस पर शूरा ने जबरदस्त डांस किया है और वो ऑडियंस की भीड़ में खुद में ही डूबी दिख रही हैं।
हॉलीवुड की फेमस सिंगर टेलर स्विफ्ट हाल ही में अपने लंदन कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में रही हैं। वेम्बली स्टेडियम में एरास टूर कॉन्सर्ट में परफॉर्म करती हुईं टेलर स्विफ्ट के परफॉर्मेंस के लिए भारी भीड़ जुटी थी जिसमें अरबाज खान की वाइफ शूरा खान भी शामिल हुईं।
अमेरिकी सिंगर टेलर स्विफ्ट के परफॉर्मेंस के लिए वेम्बली स्टेडियम में एरास टूर कॉन्सर्ट में उनके फैन्स की जबरदस्त भीड़ जुटी। इस भीड़ में अरबाज खान की नई-नवेली पत्नी शूरा खान भी शामिल हुईं। जहां एक तरफ मंच पर टेलर स्विफ्ट परफॉर्म कर रही थीं वहीं डांस करती ऑडियंस के बीच शूरा खान भी जमकर ठुमके लगाती दिखीं। अब सोशल मीडिया पर शूरा खान का ये डांस वीडियो खूब छाया है।
शूरा अपने डांस और टेलर के गाने में मस्त दिख रहीं – अरबाज खान और शूरा ने पिछले साल 25 दिसंबर को शादी रचाई। इसके बाद से अब तक शूरा जब भी कैमरे में कैप्चर हुई हैं तो सबकी नजरों से बचने की कोशिश करतीं या फिर अरबाज का हाथ थामकर ही चलती दिखी हैं। लेकिन इस बार जो वीडियो सामने आया है उसमें शूरा बिंदास डांस करती दिख रही हैं। शूरा अपने डांस और टेलर के गाने में बिल्कुल मस्त दिख रही हैं।