Friday , November 22 2024 5:34 PM
Home / Business & Tech / WhatsApp पहले से होगा मजेदार! अब पार्टी और घूमने का प्लान नहीं होगा कैंसिल

WhatsApp पहले से होगा मजेदार! अब पार्टी और घूमने का प्लान नहीं होगा कैंसिल

WhatsApp की ओर से एक नया फीचर जल्द रोलआउट किया जाएगा, जिससे वॉट्सऐप पर चैटिंग पहले से ज्यादा मजेदार हो जाएगी। इस फीचर को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में खुलासा किया गया है। जिसके मुताबिक अब दोस्त पार्टी और घूमने का प्लान कैंसिल नहीं कर पाएंगे। आइए जानते हैं इस फीचर के बारे में विस्तार से…
WhatsApp आज के दौर पर सबसे पावरफुल कम्यूनिकेशन ऐप है। घरेलू कामकाज से लेकर ऑफिस का कामकाज वॉट्सऐप के सहारे चल रहा है। घूमने जाना हो या फिर पार्टी करनी हो.. सारा प्लान वॉट्सऐप पर बनाया जा रहा है। यही वजह है कि वॉट्सऐप लगातार अपने यूजर्स को नए-नए अपडेट जारी करती हैं, जिससे यूजर्स को वॉट्सऐप चलाने में आसानी हो जाए। इसी को आसान बनाने के लिए वॉट्सऐप क्रिएट इवेंट फीचर लेकर आ रही है। यह फीचर पहले तक केवल कम्यूनिटीज तक सीमित था। लेकिन अब वॉट्सऐप की ओर से इवेंट क्रिएट करने के फीचर को रेगुलर चैट तक रोलआउट किया जा रहा है।
क्या होगा फायदा – रेगुलर चैट में इवेंट क्रिएट करने का ऑप्शन दिए जाने से यूजर्स किसी इवेंट को मिस नहीं कर पाएंगे। साथ ही वो दोस्त तो भूल जाने का बहाना बनाकर पार्टी या घूमने जाने का प्लान कैंसिल कर देते हैं। ऐसे दोस्त भी अब पार्टी और घूमने का प्लान कैंसिल नहीं कर पाएंगे, क्योंकि क्रिएट इवेंट फीचर आपको समय-समय पर अलर्ट देता रहेगा।
कैसा होगा नया फीचर – इस फीचर गूगल के कैंलेंडर इनवाइट फीचर की तरह होगा। इस फीचर में यूजर्स इवेंट से जुड़ी डिटेल जैसे- नेम, डिस्क्रिप्शन, डेट और लोकेशन जोड़ सकेंगे। साथ ही आपके दोस्त उस डेट पर उपलब्ध हैं या नहीं। इस बारे में अपनी उपस्थिति दे सकेंगा। इसमें वॉइस और वीडियो कॉल का फीचर दिया जाएगा। साथ ही इवेंट को लेकर चैटिंग का फीचर दिया जाएगा। इसमें यूजर्स इवेंट इनवाइट को व्यू और एक्सेप्ट कर पाएंगे। साथ ही इवेंट डिटेल को एडिट करके अपडेट भी किया जा सकता है। यह इवेंट डिटेल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होती हैं।
चरणबद्ध तरीके से रोलआउट होगा फीचर – यह फीचर पहले से ग्रुप चैट के लिए उपलब्ध है। ऐसे में इस फीचर के इस्तेमाल के लिए आपको वॉट्सऐप को Google Play Store से अपडेट करना होगा। साथ ही iOS यूजर्स को भी ऐप अपडेट करना होगा। बता दें कि इस फीचर को चरणबद्ध तरीके से रोलआउट किया जाएगा।