Tuesday , October 14 2025 4:52 PM
Home / Entertainment / Bollywood / रणवीर शौरी ने एक्स-गर्लफ्रेंड पूजा भट्ट संग रिश्ते पर की बात, बोले- वो मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा स्कैंडल था

रणवीर शौरी ने एक्स-गर्लफ्रेंड पूजा भट्ट संग रिश्ते पर की बात, बोले- वो मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा स्कैंडल था


रणवीर शौरी ने ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में कहा है कि पूजा भट्ट के साथ उनका रिश्ता उनकी लाइफ का बड़ा स्कैंडल था। रणवीर शौरी और पूजा भट्ट एक-दूसरे को डेट करते थे पर उनका बहुत गंदा ब्रेकअप हुआ था। पूजा भट्ट ने रणवीर शौरी पर अब्यूज करने और हद से ज्यादा शराब पीने के आरोप लगाए थे
रणवीर शौरी इस वक्त ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का हिस्सा हैं और लगातार चर्चा में बने हुए हैं। रणवीर शौरी फिल्म इंडस्ट्री में काम न मिलने के कारण शो में आए हैं, और अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी खुलासे कर रहे हैं। हाल ही रणवीर ने एक्स-गर्लफ्रेंड पूजा भट्ट के बारे में बात की और उनके साथ रिलेशनशिप को अपनी लाइफ का सबसे बड़ा स्कैंडल बताया। हालांकि, रणवीर ने कहीं भी पूजा भट्ट का नाम नहीं लिया। पर बता दें कि कोंकणा सेन शर्मा से शादी करने से पहले रणवीर शौरी कभी पूजा भट्ट के साथ रिलेनशिप में थे, और काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया था।
रणवीर शौरी ने Bigg Boss OTT 3 में साल 2002 के उस वक्त को याद किया, जब वह ‘लक्ष्य’ की शूटिंग कर रहे थे। उस वक्त उन्हे फोन आया और पता चला कि मां की तबीयत खराब है। Ranvir Shorey के मुताबिक, वह फिल्म की टीम के साथ लद्दाख में शूटिंग कर रहे थे और खत्म होने तक वापस नहीं लौट सकते थे।
‘एक और एक्ट्रेस संग स्कैंडल का सामना करना पड़ा’ – रणवीर शौरी ने बताया, ‘उसी दौरान मुझे एक और एक्ट्रेस के साथ अपनी जिंदगी के सबसे बड़े स्कैंडल का भी सामना करना पड़ा। चूंकि मैं इससे उबर नहीं पा रहा था तो मेरे भाई ने मुझे कुछ समय के लिए अपने साथ अमेरिका आने के लिए कहा। मैंने अमेरिका में छह महीने का एक्टिंग कोर्स किया और भाई से पैसे उधार लिए। अमेरिका से लौटने के बाद मैंने 2005 में ‘द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो’ की शूटिंग शुरू की।’