Wednesday , October 15 2025 2:24 AM
Home / Entertainment / एफ 1 टीजर: ब्रैड पिट की फिल्म का 1 मिनट 45 सेकेंड का वीडियो, फर्राटा भरती कार और दांव-पेंच! फैंस बोले- ऑस्कर पक्का

एफ 1 टीजर: ब्रैड पिट की फिल्म का 1 मिनट 45 सेकेंड का वीडियो, फर्राटा भरती कार और दांव-पेंच! फैंस बोले- ऑस्कर पक्का


ब्रैट पिट अपनी नई और जबरदस्त फिल्म लेकर आ रहे हैं, फॉर्मूला वन मूवी ‘F1’, जिसका दमदार टीजर रिलीज कर दिया गया है। इसमें उन्हें रेसिंग ट्रैक पर फर्राटा भरते देख फैंस एक्साइटेड हो गए। ये कब और कहां रिलीज होगी, इसमें और कौन-कौन से स्टार्स हैं, यहां एक क्लिक में जानिए सबकुछ।
हॉलीवुड के फेमस और दमदार एक्टर ब्रैट पिट की फॉर्मूला वन मूवी ‘F1’ की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। वार्नर ब्रदर्स और एप्पल की तरफ से इसका टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसने रोंगटे खड़े कर दिए। ‘टॉप गन: मेवरिक’ के डायरेक्टर जोसेफ कोसिंस्की ने इसका निर्देशन किया है और ये फिल्म अगले साल 2025 में रिलीज होगी।
1 मिनट 45 सेकेंड के वीडियो में रेस ट्रैक और उस पर फर्राटा भरती हुईं रेसिंग कार दर्शकों की एक्साइटमेंट को बढ़ा रही हैं। आप इस फिल्म को 25 जून 2025 को थिएटर्स में देख सकेंगे। ये यूएस और कनाडा में 27 जून को दस्तक देगी। इसका टीजर देखते ही फैंस कह रहे हैं कि ये पक्का ऑस्कर में जाएगी।