
तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले मुकाबले में वेस्टइंडीज की हालत खराब हो गई है। कैरेबियाई टीम खेल के दूसरे दिन 100 रन के भीतर अपने 6 विकेट गंवा दिए हैं। दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी 79 रन बनाए।
तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले के दूसरे ही दिन वेस्टइंडीज के खिलाफ मेजबान इंग्लैंड ने अपना शिकंजा कस लिया है। दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक वेस्टइंडीज ने 79 रन के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए हैं। दिन के स्टंप्स तक वेस्टइंडीज के लिए जोशुआ डि सिल्वा नाबाद रहे। वहीं जेसन होल्डर के विकेट के साथ दिन के समाप्ति की घोषणा की गई थी। इस तरह वेस्टइंडीज अपनी दूसरी पारी में इंग्लैंड से अभी भी 171 रन पीछे चल रही है।
वहीं मेजबान इंग्लैंड अब खेल के तीसरे दिन पारी से जीत की कोशिश में होगी, क्योंकि वेस्टइंडीज के पुछल्ले बल्लेबाज इंग्लैंड की बढ़त को शायद ही कम कर पाए। खेल के दूसरे दिन वेस्टइंडीज की हालत खराब करने में इंग्लैंड की तरफ गस एटकिंसन, जेम्स एंडरसन और कप्तान बेन स्टोक्स ने कोई कसर नहीं छोड़ी। इन तीनों ही गेंदबाज के नाम दो-दो विकेट रहा।
इंग्लैंड पहली पारी में बनाए थे 371 रन – लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड ग्राउंड पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहली पारी में इंग्लैंड ने गस एटकिंस की 7 विकेट की मदद से वेस्टइंडीज को सिर्फ 121 रन के स्कोर पर समेट दिया था। इसके जवाब में मेजबान टीम ने 371 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए बल्लेबाजी में जैक क्राउले (76), ओली पोप (57), जो रूट (68), हैरी ब्रुक (50) और जैमी स्मिथ (70) ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। इस तरह इंग्लैंड ने अपनी पारी पारी में 250 रनों की बढ़त हासिल की।
वेस्टइंडीज की तरफ से बॉलिंग में सबसे अधिक जेडन सिल्स ने चार विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा जेसन होल्डर और गुडाकेश मोती ने भी दो-विकेट अपने नाम किए जबकि अल्जारी जोसेफ के खाते में भी एक विकेट आया।
Home / Sports / पहले टेस्ट मैच के दूसरे ही दिन वेस्टइंडीज की हालत खराब, इंग्लैंड पारी से जीत की तरफ बढ़ा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website