
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में ऐश्वर्या राय और जया बच्चन के रिश्ते के बारे में बात की थी। करण जौहर ने सवाल किया था कि वह कैसे घर की तीन महिलाओं को सम्भालते हैं, क्या कभी ऐसा महसूस हुआ कि वह इन तीनों के बीच फंस गए हैं, तो एक्टर ने जवाब दिया था।
अभिषेक कुमार और ऐश्वर्या राय की शादी टूटने के कगार पर है। ऐसा दावा किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में तरह-तरह की बातें कही जा रही हैं। मगर सच्चाई कोई नहीं जानता। अंबानी की शादी में दोनों के अलग-अलग पहुंचने के बाद अफवाहें और तेजी से फैलने लगीं। कुछ ने इनके रिश्ते में दूरियां आने के लिए ननद श्वेता और सास जया को जिम्मेदार ठहराया। एक बार अभिषेक बच्चन ने भी तीनों महिलाओं संग अपने रिश्ते के बारे में बात की थी।
करण जौहर के ‘कॉफी विद करण’ में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय पहुंचे थे। ये दोनों शादी के तुरंत बाद इस शो का हिस्सा बने थे। जहां करण ने अभिषेक से उनकी लाइफ की तीन महिलाओं के बारे में पूछा था। ‘क्या आपको लगता है, किसी भी समय आप अपने जीवन में तीन महिलाओं के बीच फंस गए हैं? क्योंकि आपको तो पता ही है कि आप जया आंटी की आंखों के तारा हैं। श्वेता की जिंदगी हैं और अब आपकी लाइफ में एक और महिला है। को क्या आपको इन तीनों को सम्भालने के लिए जूझना पड़ता है?’
अभिषेक ने ऐश्वर्या और जया के बारे में क्या कहा था? – ऐश्वर्या राय ने करण जौहर के इस सवाल पर फौरन रिएक्ट किया था। वह बोल पड़ीं कि ‘हर वक्त पत्नी को ही दूसरी औरत कहा जाता है।’ वहीं, अभिषेक ने समझदारी से जवाब दिया था। उन्होंने कहा था, ‘मुझे लगता है कि इसका क्रेडिट पूरी तरह से महिलाओं को ही दिया जाना चाहिए। मेरा इससे बहुत कम लेना-देना है। एक और बात कि मां और ऐश्वर्या बहुत करीब हैं। वो हर चीज के बारे में बात करती हैं। जब एक महिला पहली बार अपने पति के घर आती है तो जाहिर तौर पर असहज महसूस करती है। मुझे लगता है कि एकमात्र व्यक्ति जो वास्तव में उस खालीपन को भर सकता है, वह उसकी सास है।’
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच सब ठीक? – हालांकि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच खटपट की वजह सोशल मीडिया पर लोग जया बच्चन और श्वेता बच्चन को ही ठहरा रहे हैं। हाल ही में अभिषेक बच्चन ने उस पोस्ट को भी लाइक कर सुर्खियां बटोरी, जो तलाक से संबंधित था। और लगातार कपल का अलग-थलग रहना भी फैंस के मन में तरह-तरह के सवाल खड़ा कर रहा है। हालांकि सभी यही चाहते हैं कि इनके बीच सब ठीक रहे और ये साथ रहें।
Home / Entertainment / Bollywood / क्या जया बच्चन, श्वेता और ऐश्वर्या राय के बीच फंस गए हैं अभिषेक बच्चन? वायरल हो रहा है पुराना वीडियो
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website