
बाइडन के पद से हटने के बाद कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार बनने की प्रबल दावेदार हैं। उन्होंने उम्मीदवारी के लिए जरूरी डेलीगेट का समर्थन हासिल कर लिया है। मंगलवार को उन्होंने विस्कॉन्सिन के मिलवाउकी में अपनी पहली चुनावी रैली की, जहां उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप पर जोरदार हमला बोला।
अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने साल 2024 में अपने राष्ट्रपति अभियान की पहली रैली में मंगलवार को पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर जोरदार हमला बोला। मिलवाउकी में समर्थकों को संबोधित करते हुए हैरिस बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आईं और उन्होंने ट्रंप पर तीखे हमले किए। अपने 17 मिनट के भाषण में हैरिस ने ट्रंप की कमजोरियों को आक्रामक तरीके से सामने रखा। एक पूर्व अभियोजक के रूप में अपने पूर्व कार्यकाल के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि वह ट्रंप जैसे लोगों को जानती हैं। इस दौरान डेमोक्रेट नेता ने अपनी आर्थिक नीतियां और प्राथमिकताएं भी लोगों को गिनाईं।
यौन उत्पीड़न को लेकर ट्रंप पर निशाना – हैरिस ने कहा, ‘मैंने सभी प्रकार के अपराधियों का सामना किया है- महिलाओं के दुर्व्यवहार करने वाले हैवान, उपभोक्ताओं को ठगने वाले धोखेबाज, अपने लाभ के लिए नियम तोड़ने वाले धोखेबाज। तो मेरी बात सुनो, मैं डोनाल्ड ट्रंप जैसे लोगों को जानती हूं।’ उनके इतना बोलते ही मौजूद भीड़ ने ‘उसे (ट्रंप) जेल में बंद करो, जेल में बंद करो’ के नारे लगाए। हैरिस ने यह भी बताया कि बाइ़डन के दौड़ से बाहर होने के दो दिन से भी कम समय में उन्होंने पार्टी की उम्मीदवार बनने के लिए डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी प्रतिनिधियों से पर्याप्त समर्थन जुटा लिया।
इस दौरान उन्होंने विस्कॉन्सिन के वोटरों को लुभाने की कोशिश करते हुए राज्य इलेक्टोरल कॉलेज वोटों की दौड़ में महत्वपूर्ण भूमिका पर सहमति जताई। उन्होंने कहा, ‘वॉइट हाउस का रास्ता विस्कॉन्सिन से होकर जाता है और विस्कॉन्सिन जीतने के लिए हम आप पर भरोसा कर सकते हैं। आपने हमें 2020 में जीतने में मदद की और 2024 में हम फिर से जीतेंगे।’
हैरिस ने बताई अपनी योजना – आर्थिक नीतियों के बारे में बोलते हुए हैरिस ने कहा, मेरे राष्ट्रपति पद का एक लक्ष्या होगा- मध्यम वर्ग का निर्माण करना। हैरिस ने अपनी प्राथमिकताओं पर जोर देते हुए कहा कि अगर वह निर्वाचित होती हैं तो वह गर्भपात की पहुंच का विस्तार करने, मजदूरों के लिए यूनियनों में पहुंच आसान बनाने और बंदूक हिंसा को संबोधित करने के लिए काम करेंगी।
‘अमेरिका को पीछे ले जाने चाहते हैं ट्रंप’ – ट्रंप के प्रोजेक्ट 2025 की आलोचना करते हुए हैरिस ने कहा, ‘डोनाल्ड ट्रंप हमारे देश को पीछे ले जाना चाहते हैं। क्या हम स्वतंत्रता, करुणा और कानून के देश में रहना चाहते हैं या अराजकता, भय और घृणा वाले देश में रहना चाहते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम पीछे नहीं जा रहे हैं।’ हैरिस ने अभियान की शुरुआत ऐसे समय में की है, जब एक ताजा सर्वे में उन्हें डोनाल्ड ट्रंप के ऊपर बढ़त हासिल करते दिखाया गया है। बाइडन के चुनाव से पीछे हटने के बाद किए गए रॉयटर्स/इप्सोस के सर्वे में 44 प्रतिशत मतदाताओं ने कमला हैरिस को अपनी पसंद बताया था, जबकि 42 प्रतिशत ने डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन किया था।
Home / News / ट्रंप जैसों को जानती हूं… पहली रैली में दिखा कमला हैरिस का अलग अंदाज, बताया कहां से जाता है वॉइट हाउस का रास्ता
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website