बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त का नाम ‘सन ऑफ सरदार 2’ के लिए सामने आया था। वह टीम के साथ UK भी जाने वाले थे शूटिंग के लिए। मगर उनका वीजा लगा नहीं। रिजेक्ट कर दिया गया। जिसके कारण उनकी जगह पर अब रवि किशन नजर आएंगे।
अजय देवगन और संजय दत्त स्टारर फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ साल 2012 में रिलीज हुई थी। इसे अब 12 साल हो चुके हैं। ऐसे में अब इसका सीक्वल लाने की तैयारी हो रही है। खबर आई थी की अब ‘सन ऑफ सरदार 2’ साल 2025 में आएगी। जिसमें स्टार्स का मेला होगा। संजय और अजय के अलावा और भी कलाकार नजर आएंगे। मगर अब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसमें संजय दत्त को रवि किशन ने रिप्लेस कर दिया गया है। इसके पीछे की वजह एक्टर का वीजा है। जिसे खारिज कर दिया गया है।
दरअसल, साल 1993 में संजय दत्त का नाम मुंबई बम ब्लास्ट में आया था और उसके बाद इनकी गिरफ्तारी हुई थी। ये जेल गए थे। अब ‘मिड डे’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, संजय दत्त की जगह पर रवि किशन को लिया गया है। क्योंकि एक्टर का UK वीजा एप्लीकेशन को कथित कौर पर क्रिमिनल रिकॉर्ड के कारण रिजेक्ट कर दिया गया है। एक सोर्स ने खुलासा किया है कि संजय दत्त अमेरिका तो जा रहे थे लेकिन 1993 में उनकी गिरफ्तारी के बाद, UK वीजा एप्लीकेशन को लगातार रिजेक्ट किया गया है।
राजकुमार हिरानी ने संजय दत्त की बायोपिक फिल्म बनाई थी, जिसका नाम था ‘संजू’। इसमें एक्टर का किरदार रणबीर सिंह ने निभाया था। जिसके लिए उनकी खूब तारीफ हुई थी। वहीं, इसमें विक्की कौशल थे, जो इनके जिगरी यार बने थे और उनका नाम कमली था। संजय के 65वें जन्मदिन के मौके पर हम आपको आज रियल कमली के बारे में बताने जा रहे हैं कि वह कौन हैं। उनका असली नाम क्या है।
संजय दत्त का UK वीजा बार-बार हो रहा रिजेक्ट – सोर्स ने बताया है, ‘1993 में हुई गिरफ्तारी के बाद से संजय दत्त कई बार अमेरिका का सफर कर चुके हैं। मगर UK का कई बार वीजा लगाने के बावजूद, उसे खारिज कर गिया गया। अब सन ऑफ सरदार 2 की शूटिंग के लिए भी उन्हें UK जाना था। जब वीजा अप्लाई किया तो उसे रिजेक्ट कर दिया गया। जब ये बात अजय देवगन की टीम को मालूम हुई तो उन्होंने फौरन रिप्लेसमेंट ढूंढा और रवि किशन को उनकी जगह कास्ट कर लिया।’
Home / Entertainment / Bollywood / ‘सन ऑफ सरदार 2’ में संजय दत्त को रवि किशन ने किया रिप्लेस! रिपोर्ट का दावा- 1993 की गिरफ्तारी के कारण फंसा पेंच