Friday , November 22 2024 3:12 AM
Home / Entertainment / FRIENDS फेम Matthew Perry की ‘हत्‍या’ हुई? दो डॉक्‍टर सहित 5 गिरफ्तार, ‘केटामाइन क्‍वीन’ जसवीन का भी आया नाम

FRIENDS फेम Matthew Perry की ‘हत्‍या’ हुई? दो डॉक्‍टर सहित 5 गिरफ्तार, ‘केटामाइन क्‍वीन’ जसवीन का भी आया नाम


‘फ्रेंड्स’ फेम मैथ्‍यू पेरी की मौत मामले में करीब एक साल बाद चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। केस में जहां एक्‍टर की लिव-इन असिस्‍टेंट के साथ ही दो डॉक्‍टरों को आरोपी बनाया गया है, वहीं ड्रग डीलिंग के तार ‘केटाइमान क्‍वीन’ कही जाने वाली जसवीन संघा से भी जुड़ गए हैं।
पॉपुलर सिटकॉम FRIENDS के स्‍टार मैथ्‍यू पेरी की मौत मामले में एक साल बाद दो डॉक्‍टरों सहित पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है। इनमें मैथ्‍यू पेरी के साथ रह रही उनकी असिस्‍टेंट भी शाम‍िल है। सभी की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसके साथ ही मामले में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। अमेरिकी-कनाडाई एक्‍टर की लाश बीते साल 28 अक्‍टूबर 2023 को उनके लॉस एंजिल्‍स स्‍थ‍ित घर के हॉट टब में मिली थी। एक्‍टर की मौत नशे की लत से जूझने के बाद मौत हुई थी।
गुरुवार को अमेरिकी अटॉर्नी मार्टिन एस्ट्राडा ने कहा, ‘इन आरोपियों ने पैसे कमाने के लिए मैथ्‍यू पेरी की नशे की लत का फायदा उठाया। वे जानते थे कि एक्‍टर जो कर रहे हैं वह गलत है। वे जानते थे कि मैथ्‍यू पेरी के लिए यह बहुत बड़ा खतरा है, लेकिन उन्होंने फिर भी ऐसा किया।’ इन गिरफ्तारियों के साथ ही मामले में परेशान करने वाले सबूत मिले हैं, जिनसे पता चलता है कि मैथ्यू पेरी की मौत उनके सबसे करीबी लोगों द्वारा रची गई एक दुखद घटना हो सकती है।
लिव-इन असिस्‍टेंट और डॉक्‍टरों पर लग हैं संगीन आरोप – मामले में मैथ्‍यू पेरी के लंबे समय से सहायक रही केनेथ इवामासा और उनकी देखभाल कर रहे मेडिकल प्रोफेशनल्‍स की भूमिका चौंकाने वाली है। बताया जाता है कि इन्‍होंने कथित तौर पर ‘फ्रेंड्स’ एक्‍टर को हजारों डॉलर में केटामाइन ड्रग्‍स बेचे, जिसके कारण आख‍िरकार उनकी मौत हो गई। बीते साल जब अक्‍टूबर में एक्‍टर की लाश हॉट टब में मिली थी, तो पहले-पहल यही आशंका जाहिर की गई थी कि उनकी मौत डूबने से हुई है। लेकिन अब इसे संभावित हत्‍या का मामला माना जा रहा है।
कौन है मैथ्‍यू पेरी की ड्रग डीलर ‘केटामाइन क्‍वीन’ जसवीन संघा – ड्रग ओवरडोज के कारण मैथ्यू पेरी की मौत के मामले में जिन पांच लोगों पर आरोप लगे हैं, उनमें जसवीन संघा नाम की एक महिला भी शामिल है, जिसे ‘केटामाइन क्वीन’ के नाम से जाना जाता है। जांच करने वाले अध‍िकारियों का कहना है कि जसवीन ने ही एक्‍टर को केटामाइन मुहैया करवाई थी। 41 साल की जसवीन संघा एक ब्रिटिश और अमेरिकी नागरिक हैं। वह खतरनाक ड्रग डीलिंग के मामले में फेडरल अधिकारियों की नजर में हैं। ‘लॉस एंजिल्स की केटामाइन क्वीन’ कही जाने वाली यह महिला कथित तौर पर अपने नॉर्थ हॉलीवुड स्थित घर से ड्रग्‍स का धंधा चलाती है।
डॉक्‍टरों ने मैसेज में लिखा- ये आदमी कितना मूर्ख है – मामले में आरोपी दोनों डॉक्टरों और मैथ्‍यू पेरी के घरेलू सहायक, वो हैं जिन्होंने लगभग दो दशकों तक एक्‍टर के लिए काम किया था। यूएस अटॉर्नी मार्टिन एस्ट्राडा ने खुलासा किया कि इन मेडिकल प्रोफेशनल्‍स ने एक्‍टर को केटामाइन दी, जो आमतौर पर एक एनेस्थेटिक के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली दवा है। इसके अलावा, यह भी पता चला कि डॉक्टरों ने एक्‍टर के लिए अपमानजनक भाषा का उपयोग करते हुए कई टेक्स्ट मैसेज भेजे थे, जिसमें लिखा है कि मैथ्‍यू पेरी इन सब के खूब सारा पैसा देने को तैयार हैं।