
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबीता जी का रोल करने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने हाल ही में अपनी 17 की उम्र की फोटो शेयर की है और दिखाया कि वो तब भी ऐसी ही दिखती थीं। फैंस ने उनकी तुलना अमेरिकन सिंगर लाना डेल रे से की है और बहुत ज्यादा तारीफें भी मिल रही हैं।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबीता अय्यर का रोल करने वाली मुनमुन दत्ता ने अपने पहले ऐड शूट से पुरानी फोटोज शेयर कीं। यह उनकी जर्नी की एक खूबसूरत याद दिलाता है और फैंस उन्हें देखकर चौंक गए हैं। एक्ट्रेस ने उस एक्साइटमेंट को भी याद किया जो उन्होंने उस समय अनुभव किया था। मुनमुन ने अपनी लाइफ के उस दौर को याद किया जब फ्लाइट से यात्रा करना बड़ी बात थी, क्योंकि मुंबई में रहना उनके लिए आसान नहीं था।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फैंस का मनोरंजन करते हुए अपने पहले ऐड शूट से फोटोज पोस्ट कीं। काले कपड़े पहने और केरल के शांत बैकवाटर के बीच एक कार के साथ पोज देते हुए, 17 वर्षीय मुनमुन दत्ता ने अपनी खूबसूरती दिखाई। कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘एक आर्काइव से।’
मुनमुन दत्ता की 17 साल की फोटो – उन्होंने आगे कहा, ‘इंडस्ट्री में और मुंबई शहर में बिल्कुल नई थी और सबसे ज्यादा एक्साइटेड थी.. एक दूसरा प्रॉफिट यह था कि मुझे फ्लाइट में किसी दूसरी खूबसूरत जगह की यात्रा करने का मौका मिला क्योंकि यह दूसरी बार था जब मुझे हवाई जहाज पर चढ़ने का मौका मिला और मैं बहुत एक्साइटेड थी क्योंकि यही एकमात्र तरीका था जिससे मैं फ्लाइट पर चढ़ सकती थी क्योंकि मेरे पास अपने लिए टिकट खरीदने के लिए पैसे नहीं थे।’
Home / Entertainment / Bollywood / तारक मेहता…’ की बबीता जी 17 की उम्र में भी दिखती थीं बिल्कुल सेम, लाना डेल से हो रही मुनमुन दत्ता की तुलना
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website