Friday , November 22 2024 4:37 AM
Home / Entertainment / Bollywood / एक्ट्रेस चार्मिला ने मलयालम प्रोड्यूसर पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप- अडजस्ट नहीं किया तो 28 फिल्में छिन गईं

एक्ट्रेस चार्मिला ने मलयालम प्रोड्यूसर पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप- अडजस्ट नहीं किया तो 28 फिल्में छिन गईं


मलयालम एक्ट्रेस चार्मिला ने एक मलयालम प्रोड्यूसर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। चार्मिला के मुताबिक, यह 27 साल पुरानी बात है। तब उन्हें अपनी फिल्म के प्रोड्यूसर से अकेले मिलने को कहा गया। चार्मिला गईं, तो एक आदमी उन पर झपट पड़ा और वह बाहर भागीं।
जब से जस्टिस हेमा कमिटी रिपोर्ट सामने आई है, तबसे मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में बवाल मच गया है। कई एक्ट्रेसेस ने अपने साथ यौन शोषण, यौन उत्पीड़न और अजीब डिमांड को लेकर कई हैरतअंगेज खुलासे किए हैं। अब हाल ही मलयालम फिल्म एक्ट्रेस चार्मिला ने एक फिल्म प्रोड्यूसर पर कथित तौर पर 27 साल पहले उनका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। मालूम हो कि फरवरी 2017 में एक मलयालम एक्ट्रेस के साथ चलती कार में यौन शोषण होने की घटना सामने आने के बाद सरकार ने जस्टिस हेमा कमिटी का गठन किया था। इसके बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस और महिलाओं ने अपने साथ हुए अत्याचारों को लेकर आवाज उठानी शुरू कर दी थी। हेमा कमिटी ने अब 5 साल बाद अपनी रिपोर्ट सौंपी, जिसमें कई रोंगटे खड़े कर देने वाले खुलासे हुए हैं।
इसी बीच एक्ट्रेस Charmila भी अपने खुलासों को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने ‘न्यूज18’ को बताया कि मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में कितना नरक जैसा समय देखा और क्या-कुछ झेला।
ये मलयालम सिनेमा की निडर नायिकाओं की जीत, जस्टिस हेमा कमेटी रिपोर्ट ने काले गिरेबान में झांकने पर किया मजबूर
‘मुझे प्रोड्यूसर से अकेले मिलने को कहा’ – चार्मिला ने कहा, ‘मैंने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में बहुत ट्रॉमा भरा वक्त देखा। यह ‘अर्जुनन पिल्लयम अंचू मक्कलुम’ की शूटिंग के वक्त की बात है। हमें तमिलनाडु के पोलाची में एक गाना शूट करना था। तीन दिन की शूटिंग खत्म होने के बाद, प्रोडक्शन मैनेजर ने मुझे जाने से पहले प्रोड्यूसर से मिलने के लिए कहा। चूंकि, मैं कहीं भी अकेली नहीं जाती, इसलिए मैंने अपनी असिस्टेंट से मेरे साथ चलने को कहा।’
‘एक मेरी असिस्टेंट पर झपटा और साड़ी खोलने लगा और दूसरा मुझ पर’ – चार्मिला ने आगे बताया, ‘मैनेजर ने असिस्टेंट को मेरे साथ आने से रोक दिया। पर मैं फिर भी उन्हें साथ ले गई। जब मैं प्रोड्यूसर के कमरे में गई, तो उनमें से सात-आठ लोग शराब पी रहे थे। उनमें से एक मेरी असिस्टेंट पर झपटा, उसकी साड़ी उतारने की कोशिश करने लगा और दूसरा मेरी ओर बढ़ा। मेरे मेल असिस्टेंट ने उसे रोकने की कोशिश की और उसे पीटा गया। इसी बीच, एक और आदमी ने मेरा हाथ पकड़ लिया। मैंने उसे काटा और होटल के बाहर भागकर मदद मांगी।’