
‘जेलर’ में खूंखार विलेन के रोल में दिखे एक्टर विनायकन ने हाल ही हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हंगामा मचा दिया, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया। विनायक नशे में धुत बताए जा रहे थे और वह फर्श पर बैठे CISF जवान पर चिल्ला रहे थे।
मलयालम फिल्मों के एक्टर और रजनीकांत स्टारर ‘जेलर’ में नजर आए टीके विनायकन को हिरासत में ले लिया गया है। विनायकन हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हंगामा कर रहे थे और इंडिगो के गेट स्टाफ के साथ बदतमीजी कर रहे थे। बताया जा रहा है कि विनायनक कथित तौर नशे में थे।
‘इंडियाटुडे’ की रिपोर्ट के मुताबिक, Vinayakan कोच्चि से हैदराबाद पहुंचे थे और गोवा जा रहे थे। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें विनायकन एयरपोर्ट पर फर्श पर शर्टलेस बैठे और कर्मचारियों पर चिल्लाते नजर आ रहे हैं। यह देख एयरपोर्ट पर मौजूद CISF की टीम ने एक्टर को हिरासत में ले लिया और लोकल एयरपोर्ट पुलिस को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि विनायकन की CISF के जवाबन संग झड़प हो गई थी। अब इस मामले की जांच हैदराबाद पुलिस करेगी।
‘जेलर’ एक्टर विलेन विनायकन हुए गिरफ्तार, नशे में धुत होकर पुलिस थाने में किया था हंगामा
सलीम खान बोले- अमिताभ चाहते तो मेरी और जावेद अख्तर की जोड़ी टूटने से बचा सकते थे, बताया वह होते तो क्या करते
विनायकन के खिलाफ केस दर्ज, जांच शुरू – एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन के सीआई बलराज ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है। इससे पहले पिछले साल अक्टूबर 2023 में विनायकन ने एर्नाकुलम टाउन नॉर्थ पुलिस थाने में शराब के नशे में हंगामा किया था, और तब केरल पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। विनायकन के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज करवाई गई थीं कि वह अपने अपार्टमेंट के कॉम्प्लेक्स में खूब हंगामा करते हैं। बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी।
Home / Entertainment / Bollywood / रजनीकांत स्टारर ‘जेलर’ के एक्टर विनायकन पुलिस हिरासत में, नशे में धुत एयरपोर्ट पर मचा रहे थे हंगामा, केस दर्ज
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website