
हर किसी की लाइफ में यह सपना होता है कि वह अपने प्यार यानी पार्टनर के साथ तारों की छांव में सोएं लेकिन अफसोस की बात कि ऐसा कभी हो नहीं पाता और हर किसी का यह सपना अधूरा रह जाता है।
अगर आपका भी ऐसा ही सपना है तो अब परेशान न हो क्योंकि फ्रेंच होटल नें आपके इस सपने को हकीकत में बदल दिया है। फ्रेंच होटल ने ट्रांसपेरेंट बबल्स बनाएं है, जिसमें आप तारों को निहारते हुए आराम से सो सकते है। जी हां, फ्रांस के Attrap’Rjves फैमिली होटल नें यह सुविधा 2010 में शुरू थी। आज यह होटल हर किसी कपल्स के लिए पसंदीद बन गया है। इन बबल्स को हरी-भरी जगहों पर बनाया गया है, जिसमें बैठ कर आप प्रकृति को करीब से देख सकते है। इतनी हीं नहीं, आप यहां ओपन-एयर जकूज़ी का मजा भी लें सकते है।
इस होटल के मालिक Muirelle Giovansili का कहना है कि टूरिस्ट यहां आकर बेहद खुश होते हैं, जिनको खुश देखकर मुझे सुकून मिलता है। यहां कपल्स अपनी रोमांटिक रात का नजारा काफी खूबसूरत अंदाजसे लें सकते है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website