Sunday , December 22 2024 6:09 PM
Home / Entertainment / Bollywood / GOAT की एक्ट्रेस पार्वती नायर समेत 5 के खिलाफ FIR, घरेलू नौकर सुभाष ने लगाया है मारपीट का सनसनीखेज आरोप

GOAT की एक्ट्रेस पार्वती नायर समेत 5 के खिलाफ FIR, घरेलू नौकर सुभाष ने लगाया है मारपीट का सनसनीखेज आरोप


थलापति विजय की फिल्म ‘द गोट’ एक्ट्रेस पार्वती नायर पर सुभाष चंद्र बोस नामक डोमेस्टिक वर्कर को बंधक बनाने और हमला करने का आरोप है। सुभाष ने चोरी के आरोपों के बाद यह शिकायत दर्ज कराई थी। सैदापेट कोर्ट के आदेश पर पार्वती और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है।
थलापति विजय की फिल्म ‘द गोट’ (द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) 5 सितंबर को रिलीज हुई। इसे वेंकट प्रभु ने डायरेक्ट किया और एक्ट्रेस पार्वती नायर सपोर्टिंग रोल में हैं। इन पर सुभाष चंद्र बोस नाम के एक वर्कर को बंधक बनाने और उस पर हमला करने का आरोप लगा है। और इसकी जांच भी चल रही है। कोर्ट के आदेश के बाद एक्ट्रेस और 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
सुभाष की शिकायत के बाद एक्ट्रेस और पांच अन्य के खिलाफ धारा 296 (बी), 115 (2) और 351 (2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है। DCR कॉपी के अनुसार, KJR स्टूडियो में हेल्पर के तौर पर काम करने वाले सुभाष को 2022 में पार्वती के घर पर घरेलू काम करने के लिए भी कहा गया था।
पार्वक ने सुभाष पर लगाया चोरी का आरोप – मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्वती के घर से लैपटॉप, घड़ी, कैमरा और मोबाइल फोन समेत कई सामान गायब हो गए थे, जिसके बाद एक्ट्रेस ने सुभाष के खिलाफ चोरी का आरोप लगाया था और शिकायत दर्ज करवाई थी। हालांकि, अब सुभाष ने इस मामले में अपना पक्ष सामने रखा है।