Friday , November 22 2024 12:32 AM
Home / Sports / भारत के तूफान में उड़ा बांग्लादेश, सूर्या को जीत की ‘हार्दिक’ बधाई, डेब्यू में छाए मयंक यादव

भारत के तूफान में उड़ा बांग्लादेश, सूर्या को जीत की ‘हार्दिक’ बधाई, डेब्यू में छाए मयंक यादव


128 रन के लक्ष्य को बौना बनाते हुए भारतीय टीम ने तूफानी अंदाज में ग्वालियर का किला फतह कर लिया। कप्तानी मिलने के बाद सूर्यकुमार यादव ने भारत में अपना पहला मैच खेला और जीत से शुरुआत की। श्रृंखला का दूसरा और निर्णायक मैच दिल्ली में खेला जाएगा।
ग्वालियर ने 12 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट का स्वागत किया और सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी ने ग्वालियरवासियों को निराश नहीं किया। पहले गेंदबाजों ने विकेट बिखेरे और फिर बल्लेबाजों ने चौके-छक्के की झड़ी लगा दी। नवनिर्मित श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्टेडियम में भारत ने बांग्लादेश को बच्चों की तरह हराते हुए तीन मैच की श्रृंखला में 1-0 की लीड ले ली। सीरीज का दूसरा मैच दिल्ली में नौ अक्टूबर को होगा।
49 गेंद पहले जीता भारत – कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी की। डेब्यू कर रहे तूफानी युवा पेसर मयंक यादव ने भी प्रभावित किया। बांग्ला टाइगर्स 19.5 ओवर में सिर्फ 127 रन पर ही ऑलआउट हो गए। जवाब में संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या सबका बल्ला चला। अपने देसी शेरों ने 11.5वें ओवर में 49 गेंद पहले तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पंड्या और नीतीश ने चौथे विकेट के लिए 24 गेंद में 52 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई।
हार्दिक पंड्या के विनिंग शॉट से मैच फिनिश – पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हार्दिक पंड्या आज अलग ही स्वैग में नजर आए। उन्होंने 16 गेंद में नाबाद 39 रन बनाते हुए विनिंग शॉट निकाला। 12वें ओवर की शुरुआती तीसरी, चौथी और पांचवी गेंद पर उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसकी चारों ओर चर्चा है। खासतौर पर उनका नो लुक शॉट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। इससे पहले पंड्या ने चार ओवर में 26 रन देकर एक विकेट भी लिया और दो कैच भी लपके।
भारतीय बल्लेबाजों ने दिखाया इन्टेन्ट – मैच में भारत के तीन बल्लेबाज जरूर आउट हुए, लेकिन सभी ने बता दिया कि वो क्रीज पर रुकने नहीं बल्कि शॉट्स उड़ाने आए हैं। संजू सैमसन ने 19 गेंद में 29 रन बनाए। अभिषेक शर्मा सात गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 14 गेंद में 29 रन की तूफानी पारी खेली। डेब्यूटेंट नीतीश कुमार रेड्डी ने 15 गेंद में 16 रन बनाकर नाबाद रहे तो हार्दिक पंड्या ने 16 गेंदों में 39 रन की पारी में पांच चौके और दो छक्के उड़ाए।