रिंकू सिंह ने पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 29 गेंद में 53 रन बनाते हुए भारत को तीन मैच की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय लीड लेने में अहम भूमिका निभाई। इस दौरान उनकी फिफ्टी के सेलिब्रेशन में कोच गौतम गंभीर का रिएक्शन देखने लायक था।
रिंकू सिंह (29 गेद में 53 रन) ने एकबार फिर साबित कर दिया कि उन्हें सिर्फ ताबड़तोड़ छक्के ही लगाने नहीं आते बल्कि वह एक समझदार और भरोसेमंद बल्लेबाज भी हैं। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम मुश्किल में थी। मगर रिंकू ने नीतीश कुमार रेड्डी के साथ मिलकर स्कोर 41/3 से 149/4 तक पहुंचा दिया और बाद में भारत ने बांग्लादेश को सामने 222 रन का लक्ष्य रखा।
अजीबोगरीब शॉट से पूरी की फिफ्टी – इस दौरान रिंकू सिंह ने पांच चौके और तीन छक्के लगाए। रिंकू ने आठवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए रिशाद के खिलाफ मैच का पहला छक्का जड़ा। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने तंजिम हसन के खिलाफ 16वें ओवर में दो चौके और एक छक्का के साथ 26 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। जिस शॉट पर उन्होंने छक्के के साथ अपनी फिफ्टी पूरी की वह बेहद अजीबोगरीब था। लो फुल टॉस रिंकू स्क्वायर या स्क्वायर के पीछे फ्लिक करने की कोशिश करते हैं, लेकिन बल्ले का टॉप किनारा लेकर गेंद सीधे कीपर के सिर के ऊपर से छक्के के लिए निकल जाती है।
जीत का टैटू जश्न और गंभीर की तालियां – अर्शशतक बनाने के बाद रिंकू का जश्न देखने लायक था। उन्होंने पहले तो अपना बल्ला उठाया और फिर अपने हाथ में गुदवाए खास टैटू की ओर इशारा किया, जिस पर लिखा है गॉड्स प्लान (GodS Plan)। रिंकू के चाहने वालों को पता है कि इस टैटू का उनकी जिंदगी में क्या महत्व है। रिंकू मैदान पर अपने हर कमाल के बाद गॉड्स प्लान कहते हैं, यानी सबकुछ भगवान की मर्जी के साथ हो रहा है। इधर रिंकू अपनी फिफ्टी का जश्न मना रहे थे तो उधर डगआउट में पूरी टीम के साथ कोच गौतम गंभीर अपने जांबाज खिलाड़ी के सम्मान में खड़े होकर तालियां बजा रहे थे। रिंकू तेजी से रन बनाने के चक्कर में तस्कीन की गेंद पर डीप मिडविकेट पर खड़े जाकेर अली के हाथों लपके गए।
मैच और सीरीज भारत के नाम- भारत के लिए नीतीश कुमार रेड्डी (34 गेंद में 74 रन), रिंकू सिंह (29 गेंद में 53 रन) और हार्दिक पंड्या (19 गेंद में दो चौके और दो छक्के की मदद से 32)
के अलावा संजू सैमसन (सात गेंद में 10 रन), अभिषेक शर्मा (11 गेंद में 15 रन), कप्तान सूर्यकुमार यादव (आठ), रियान पराग (छह गेंद में 15 रन) ने भी बढ़िया पारियां खेली। भारत के 221 रन के जवाब में बांग्लादेश की टीम ओवर में रन बनाकर सिमट गई। इस तरह भारत ने 86 रन के विशाल अंतर से मैच और सीरीज अपने नाम की। तीन मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला हैदराबाद में 12 अक्टूबर दिन रविवार को होगा।
Rinku Singh departs after a solid knock of 53 off just 29 deliveries.
— BCCI (@BCCI) October 9, 2024
Watch his half-century moment here 👇👇
Live - https://t.co/Otw9CpO67y…… #INDvBAN@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/oWII6THYjt