
ब्रिटिश बॉयबैंड वन डायरेक्शन के एक्स मेंबर लियाम पायने का 31 साल की उम्र में निधन हो गया। वो अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में एक होटल की बालकनी से गिर गए। ये घटना 16 अक्टूबर 2024 को स्थानीय समयानुसार शाम करीब 5 बजे हुई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उस दिन वो होटल की लॉबी में अलग बिहेव कर रहे थे।
एक्स ‘वन डायरेक्शन’ बैंडमेट नियाल होरान के एक म्यूजिक प्रोग्राम में भाग लेने के लिए अर्जेंटीना में थे। दोनों स्टेज पर फिर साथ आए थे। सिंगर ने अतीत में नशे की लत और मानसिक स्वास्थ्य के साथ अपने संघर्षों के बारे में खुलकर बात की थी। अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि क्या वो दुर्घटनावश बालकनी से गिर गए या फिर वो नशे में धुत थे!
होटल की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत – पुलिस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि ‘म्यूजिशियन और गिटारिस्ट ‘वन डायरेक्शन’ बैंड के पूर्व सदस्य लियाम जेम्स पायने की आज एक होटल की तीसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई।’
तहस-नहस हालत में मिला लियाम का कमरा! – मौत से एक घंटे पहले लियाम स्नैपचैट पर फोटोज और वीडियोज पोस्ट कर रहे थे। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जो होटल के उस कमरे की हैं, जहां लियाम ठहरे थे। वहां पर काफी सामान टूटी-फूटी हालत में मिला है। उनके फैंस ने सिंगर के मर्डर का दावा किया है। लियाम को उनके गानों ‘किस यू’, ‘मैजिक’, ‘परफेक्ट’ और ‘फॉर यू’ के लिए जाना जाता है।
Home / Entertainment / सिंगर लियाम पायने की 31 की उम्र में मौत, होटल की तीसरी मंजिल से गिरे, एक घंटे पहले कर रहे थे स्नैपचैट
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website